Noida International University में ICIMIS-2026 अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, AI–Business Fusion पर वैश्विक मंथन
- sakshi choudhary
- 27 Jan, 2026
ग्रेटर नोएडा में स्थित Noida International University (NIU) ने अपने School of Business Management के तत्वावधान में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ICIMIS-2026 का सफल आयोजन किया। “AI–Business Fusion: Multidisciplinary Innovation and Sustainability” थीम पर आधारित यह सम्मेलन हाइब्रिड मोड में आयोजित हुआ, जिसमें भारत सहित कई देशों के शिक्षाविदों, उद्योग विशेषज्ञों, नीति-निर्माताओं और शोधकर्ताओं ने भाग लिया। सम्मेलन का उद्देश्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और बिजनेस के समन्वय से सतत विकास और नवाचार को बढ़ावा देना रहा।
सम्मेलन का मार्गदर्शन डॉ. देवेश कुमार सिंह, चेयरमैन, NIU और डॉ. विक्रम सिंह, चांसलर द्वारा किया गया। प्रो. उमा भारद्वाज, वाइस चांसलर, NIU ने उच्च शिक्षा में Emerging Technologies और AI Adoption की आवश्यकता पर बल दिया। मुख्य अतिथि प्रो. राणा प्रताप सिंह, वाइस चांसलर, गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी ने Governance, Education और Sustainable Development में AI की भूमिका पर अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों ने Keynote Sessions के माध्यम से AI, Cyber Security, FinTech और Skill Development जैसे विषयों पर चर्चा की।
सम्मेलन में लगभग 300 प्रतिभागियों की उपस्थिति रही और 200 से अधिक Research Papers प्रस्तुत किए गए। एक विशेष Panel Discussion में AI के Practical Applications, Ethical AI, Supply Chain, Agriculture और Future Jobs जैसे मुद्दों पर गहन विमर्श हुआ। वैलेडिक्टरी सत्र में शिक्षा, उद्योग और नीति-निर्माताओं के सहयोग को Inclusive Growth के लिए आवश्यक बताया गया। ICIMIS-2026 के सफल आयोजन ने Noida International University को एक Research Driven, Industry Oriented और Future Ready University के रूप में मजबूत पहचान दिलाई।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *





