Gautam Buddh Nagar Police Alert: WinGo Earning App से जुड़े Cyber Fraud की जांच, नागरिकों को सतर्क रहने की अपील
- sakshi choudhary
- 29 Jan, 2026
गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट साइबर अपराध के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रहा है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में ई-चालान से जुड़े एक साइबर फ्रॉड मामले की गहन जांच की जा रही है, जिसमें WinGo नामक earning app की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। प्रारंभिक जांच में यह ऐप Telecom Mule as a Service मॉडल पर काम करता हुआ प्रतीत हो रहा है, जो आम लोगों को आसान कमाई का लालच देकर अपने नेटवर्क में जोड़ता है।
जांच में सामने आया है कि WinGo ऐप Google App Store पर उपलब्ध नहीं है और इंस्टॉल होने के बाद यह प्रतिदिन लगभग 80 से 100 SMS अपने आप भेजता है। इन मैसेज का संबंध विभिन्न प्रकार की online fraud और scam activities से पाया गया है। उपयोगकर्ताओं से SMS task और message forwarding जैसे काम कराए जाते हैं, जो देखने में सामान्य लगते हैं, लेकिन वास्तव में इनके जरिए संभावित पीड़ितों तक scam messages पहुंचाए जाते हैं। टेलीग्राम चैनलों के माध्यम से इस ऐप से जुड़े एक लाख से अधिक users होने का दावा भी सामने आया है।
पुलिस जांच में यह भी स्पष्ट हुआ है कि cyber criminals ऐसे ऐप्स के जरिए भोले-भाले और कमजोर वर्ग के लोगों की digital identity का दुरुपयोग कर रहे हैं। शुरुआती छोटे withdrawal के लालच में आकर उपयोगकर्ता अनजाने में बड़े cyber crime network का हिस्सा बन जाते हैं। गौतमबुद्धनगर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि बिना मेहनत के ज्यादा कमाई का वादा करने वाले earning apps, referral based apps, SMS forwarding या deposit मांगने वाले किसी भी platform से दूरी बनाए रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना I4C National Cyber Crime Reporting Portal या नजदीकी पुलिस थाने में तुरंत दें।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *





