14480 हेक्टेयर में विकसित होगा आगरा अर्बन सेंटर, tourism और IT hub के रूप में उभरेगा नया न्यू आगरा
- sakshi choudhary
- 30 Jan, 2026
यमुना एक्सप्रेसवे के दोनों ओर प्रस्तावित आगरा अर्बन सेंटर का विकास 14480 हेक्टेयर क्षेत्र में किया जाएगा। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने महायोजना 2041 के ड्राफ्ट का प्रजेंटेशन आगरा में स्थानीय प्रशासन के सामने रखा। इस अर्बन सेंटर को IT sector, tourism industry और non-polluting industries के लिए विकसित करने पर सहमति बनी है। योजना के तहत न्यू आगरा करीब 15 लाख लोगों की आवासीय और रोजगार जरूरतों को पूरा करेगा।
महायोजना के अनुसार आगरा अर्बन सेंटर का विकास तीन चरणों में होगा। यहां IT based projects जैसे data center, logistics park और food processing industry को प्राथमिकता दी जाएगी। आगरा के आलू बेल्ट को ध्यान में रखते हुए फूड प्रोसेसिंग सेक्टर को भी बढ़ावा देने का प्रस्ताव है। इसके साथ ही 256 मेगावाट क्षमता का solar park विकसित किया जाएगा, जिससे यह परियोजना green energy और sustainable development की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है।
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 405 हेक्टेयर क्षेत्र में दो tourism zones विकसित किए जाएंगे। इनमें five star hotel, resort, exhibition and trade center, riverfront, theme park, wellness center, golf course, sports village और biodiversity park शामिल होंगे। आगरा अर्बन सेंटर को highway, rail और metro connectivity से जोड़ा जाएगा, जिससे यह क्षेत्र tourism hub और investment destination के रूप में तेजी से उभरेगा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *





