Greater Noida: महिला जनसुनवाई में मिनाक्षी भराला ने दिए निर्देश, लंबित मामलों का जल्द हो निस्तारण

top-news

Greater Noida: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य मिनाक्षी भराला ने महिला जनसुनवाई एवं समीक्षा बैठक का आयोजन किया। बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि महिला उत्पीड़न से जुड़े लंबित मामलों का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए। पुलिस व संबंधित विभाग आपसी समन्वय से कार्रवाई करें और उसकी रिपोर्ट आयोग को प्रेषित करें। जनसुनवाई में कुल 15 मामले प्राप्त हुए। मिनाक्षी भराला ने कहा कि जिन मामलों में महिला के साथ उत्पीड़न की पुष्टि हुई है, उनमें पीड़िता को शीघ्र न्याय दिलाना सुनिश्चित करें।

Greater Noida: मिनाक्षी भराला ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश 

मिनाक्षी भराला ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि फर्जी शिकायतों की भी गहन जांच की जाए। यदि कोई शिकायत झूठी पाई जाती है, तो संबंधित महिला पर भी कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा और न्याय के लिए त्वरित कार्रवाई ज़रूरी है ताकि समाज में महिलाओं के प्रति सकारात्मक संदेश जाए।

जाने क्या दिए निर्देश 

जानकारी के लिए बता दे कि Greater Noida में जनसुनवाई के बाद मिनाक्षी भराला ने तहसील सदर के ग्राम डाढा कासना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने टीकाकरण कक्ष, ओपीडी, ऑपरेशन थिएटर, लेबर रूम, नर्सिंग रूम व जेएसवाई वार्ड की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने संतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि अस्पताल में दवाइयों और मेडिकल उपकरणों की उपलब्धता हमेशा सुनिश्चित रहे। साथ ही, दवाओं का रिकॉर्ड नियमित रूप से मेंटेन किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि महिला कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार व्यापक स्तर पर किया जाए, ताकि पात्र महिलाओं को समय पर लाभ मिल सके। इसके लिए कैंप लगाकर जागरूकता बढ़ाई जाए।

चैनल सब्सक्राइब करें : Youtube

ट्विटर पर फॉलो करें : Twitter

Watch This Video

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *