Greater Noida Authority: फिर गरजा ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी का बुलडोजर, 20, 000 वर्ग मीटर अवैध निर्माण ध्वस्त किया

- sakshi choudhary
- 10 Jun, 2025
Greater Noida Authority: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने वर्क सर्किल 2 के अधिसूचित क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सुनपुरा में लगभग 20,000 वर्ग मीटर में फैले अवैध निर्माण को ध्वस्त कर एक बार फिर अनधिकृत गतिविधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। यह कार्रवाई प्राधिकरण के सीईओ (CEO) एन.जी. रवि कुमार और एसीईओ (ACEO) प्रेरणा सिंह के मार्गदर्शन में की गई। ग्रेटर नोएडा में अवैध निर्माण प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है जोकी सुनियोजित विकास के लिए ग्रहण है। अवैध निर्माणों के कारण उत्तर हम महत्वपूर्ण रोड भी रुकी हुई है।
Greater Noida Authority: प्राधिकरण के इन अधिकारियों के मौजूदगी में हुई कार्रवाई
प्राधिकरण के महाप्रबंधक (परियोजना) ए.के. सिंह, विशेष कार्याधिकारी (OSD) जितेंद्र गौतम, वर्क सर्किल 2, 6 और 7 के वरिष्ठ प्रबंधक सनी यादव और नरोत्तम सिंह, प्रबंधक बृजेंद्र कुशवाहा, स्वतंत्र वर्मा, अभिषेक पाल, विवेक किशोर, नीतीश कुमार, समस्त स्टाफ और पुलिस बल की मौजूदगी में यह कार्रवाई पूरी की गई। प्राधिकरण ने 6 जेसीबी मशीनों और 5 डंपरों का उपयोग कर अवैध निर्माण को पूरी तरह से हटाया।
बता दे कि Greater Noida Authority के महाप्रबंधक ने कहा, “प्राधिकरण अवैध निर्माण के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहा है। यह कार्रवाई क्षेत्र में नियमों के खिलाफ होने वाली गतिविधियों को रोकने का एक मजबूत कदम है।”
चैनल सब्सक्राइब करें : Youtube
ट्विटर पर फॉलो करें : Twitter
Watch This Video
Veer Savarkar के इन सिद्धांतों के साथ रची गई साज़िश! समाज के लिए दिया ये योगदान
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *