ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई: डूब क्षेत्र में अवैध कॉलोनी ‘शिवम एनक्लेव’ ध्वस्त, 30 करोड़ की ज़मीन अतिक्रमण मुक्त

- Admin admin
- 11 Jul, 2025
ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GNIDA) ने अवैध निर्माण के विरुद्ध सख्त रुख अपनाते हुए डूब क्षेत्र में स्थित एक बड़ी अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई की है। यह कार्रवाई GNIDA के अधिसूचित क्षेत्र हैबतपुर में की गई, जहाँ खसरा संख्या 217, 212, 213, 209, 210 और 211 में ‘शिवम एनक्लेव’ के नाम से अवैध निर्माण किया जा रहा था।