Uttar Pradesh: योगी सरकार का बड़ा कदम! 15 अगस्त को उत्तर प्रदेश की 3000 से अधिक बालवाटिकाएं होंगी क्रियाशील

- sakshi choudhary
- 12 Aug, 2025
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में Early Childhood Care and Education (ECCE) के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज होने जा रही है। स्वतंत्रता दिवस (15 August) के अवसर पर प्रदेश की 3000 से अधिक नव-संचालित Balvatika एक साथ पूरी तरह क्रियाशील होंगी। इन बालवाटिकाओं में स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी और अभिभावक बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए शामिल होंगे। कार्यक्रम में प्रारंभिक शिक्षा (Primary Education) के महत्व, बालवाटिका के लाभ और योगी सरकार की शिक्षा योजनाओं पर भी चर्चा होगी। यह पहल आने वाली पीढ़ी को रचनात्मक, आत्मविश्वासी और जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
Uttar Pradesh: इस कारण सरकार ने आंगनवाड़ी को बालवाटिका में बदलने का किया निर्णय
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा को संपूर्ण शिक्षा यात्रा का सबसे महत्वपूर्ण आधार माना गया है। इसी सोच के साथ योगी सरकार ने सह-स्थित आंगनवाड़ी केंद्रों को आधुनिक बालवाटिका में बदलने का निर्णय लिया है। School Pairing Policy के अंतर्गत कम नामांकन वाले विद्यालयों को नजदीकी विद्यालयों के साथ जोड़कर, रंगाई-पुताई, सौंदर्यीकरण, बाल-अनुकूल कक्षाएं, Print-rich Environment और शिक्षण सामग्री की व्यवस्था की गई है। इन बालवाटिकाओं में बच्चों को भाषा, संज्ञानात्मक, सामाजिक और रचनात्मक कौशल विकसित करने का अवसर मिलेगा, जिससे वे ‘School Ready’ बनेंगे।
Uttar Pradesh के महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने कही ये बात
जानकारी के लिए बता दे कि Uttar Pradesh के महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए Activity-based Kit (Wonder Box), Learning Corner, आउटडोर खेल सामग्री, बाल-अनुकूल फर्नीचर और स्टेशनरी की व्यवस्था की गई है। ECCE शिक्षक, शिक्षामित्र और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है, ताकि 3 से 6 वर्ष के बच्चों के पोषण और शिक्षा दोनों पर ध्यान दिया जा सके। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “हम प्रारंभिक शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहे हैं। बालवाटिकाओं के माध्यम से बच्चों को शिक्षा का मजबूत आधार देंगे, जिससे वे भविष्य के सशक्त नागरिक बनेंगे।”
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Prashant Singh
dfaf