GST: जीएसटी की घटी दरों से यूपी को मिलेगा बूस्टर डोज, 30 हजार करोड़ का अनुमानित फायदा

- sakshi choudhary
- 05 Sep, 2025
GST: उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को केंद्र सरकार के हालिया GST Rate Cut से बड़ा बूस्टर मिलने वाला है। सीमेंट पर 10 फीसदी जीएसटी घटने और हेल्थ इंश्योरेंस पर टैक्स पूरी तरह हटने से राज्य की Health & Infrastructure Growth की रफ्तार तेज होगी। शुरुआती चरण में जहां यूपी को 3500 करोड़ रुपये के राजस्व नुकसान का अनुमान है, वहीं दीर्घकाल में यह लाभ 30 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है।
सीमेंट की कीमतों में 8 फीसदी तक गिरावट से घर बनाने की लागत कम होगी और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में तेजी आएगी। वहीं, हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पर जीएसटी हटने से लगभग 90 लाख नए लोग बीमा कवरेज में आ सकते हैं। फार्मा और हेल्थ सेक्टर में 20 फीसदी तक ग्रोथ की उम्मीद है। सीआईआई और हेल्थ इंडस्ट्री से जुड़े विशेषज्ञों का मानना है कि इस फैसले से राज्य में रोजगार और निवेश के अवसर भी बढ़ेंगे।
वाहन क्षेत्र को भी बड़ी राहत मिली है। Automobile Industry का कहना है कि दोपहिया वाहनों की कीमतें 10-20 हजार रुपये तक और कारों के दाम 50 हजार रुपये तक घट सकते हैं। इससे दिवाली तक यूपी में 40 हजार अतिरिक्त वाहन खरीदे जाने का अनुमान है। वहीं, एमएसएमई सेक्टर को सबसे बड़ा फायदा मिलेगा क्योंकि टैक्स स्लैब घटने से उत्पादों की मांग और सप्लाई चेन में मजबूती आएगी।
हालांकि, रेडीमेड कपड़ों पर 2500 रुपये से अधिक की खरीद पर जीएसटी 18 फीसदी किए जाने से व्यापारियों में नाराजगी है। कपड़ा व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने इसे अनुचित बताते हुए पुनर्विचार की मांग की है। बावजूद इसके, आर्थिक जानकारों का कहना है कि जीएसटी सुधार से आम आदमी की बचत बढ़ेगी, जिसका सीधा असर उपभोक्ता खर्च और राज्य की GDP Growth पर होगा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *