Uttar Pradesh: यूपी पुलिस के 79 इंस्पेक्टर प्रमोशन पाकर बने डिप्टी एसपी, लखनऊ से लेकर नोएडा तक खुशी की लहर

- sakshi choudhary
- 10 Sep, 2025
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में Promotion News का बड़ा अपडेट सामने आया है। शासन ने मंगलवार को आदेश जारी करते हुए 79 इंस्पेक्टर और 9 आरआई को Deputy SP (CO Rank) पर पदोन्नत कर दिया है। इस प्रमोशन लिस्ट से पुलिस महकमे में उत्साह और खुशी का माहौल है। 29 अगस्त को हुई DPC (Departmental Promotion Committee) के बाद यह आदेश लंबे समय से इंतजार कर रहे अफसरों के लिए बेहद खास दिन साबित हुआ। अभी इन अफसरों को उनके वर्तमान पद पर तैनाती दी गई है, जल्द ही नई पोस्टिंग लिस्ट जारी होगी।
Uttar Pradesh: लखनऊ से नोएडा तक अफसरों को मिला प्रमोशन
सूत्रों के अनुसार, जिन Inspectors को प्रमोशन मिला है उनमें लखनऊ कमिश्नरेट के विकास राय और तेज प्रकाश सिंह, नोएडा कमिश्नरेट के देवकी नंदन और विद्युत गोयल, मेरठ सतर्कता अधिष्ठान के छोटे सिंह, गोरखपुर के रवींद्र कुमार सिंह, मुरादाबाद के विपिन कुमार, सोनभद्र के भैया संतोष कुमार सिंह, कानपुर कमिश्नरेट के कुशल पाल सिंह और रवींद्र प्रताप सिंह, और बस्ती के उमाशंकर यादव शामिल हैं। इसके अलावा महिला अफसरों में जिज्ञासा पाराशर और उर्मिला चौधरी का नाम भी लिस्ट में है।
यूपी पुलिस प्रमोशन पर सीएम योगी की नजर
सूत्रों का कहना है कि Uttar Pradesh के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस विभाग में लंबित प्रमोशन प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए थे। इसके चलते अब पुलिस कर्मियों को समय से उनका हक मिल रहा है। यह कदम न सिर्फ पुलिस बल के मनोबल को बढ़ाएगा बल्कि कानून-व्यवस्था (Law & Order) की मजबूती में भी मदद करेगा। प्रमोशन के बाद अफसरों को नई जिम्मेदारी और बेहतर अवसर मिलने की संभावना है।
जल्द होगी नई पोस्टिंग लिस्ट जारी
फिलहाल, प्रमोशन पाए सभी अफसर अपने वर्तमान कार्यक्षेत्र में ही जिम्मेदारी निभाएंगे। विभाग की ओर से बताया गया है कि जल्दी ही Transfer Posting Order जारी किया जाएगा। इस लिस्ट में प्रदेश के सभी बड़े जिलों लखनऊ, नोएडा, वाराणसी, कानपुर, मेरठ, गोरखपुर और प्रयागराज में नए Deputy SP की तैनाती देखी जा सकती है। इस आदेश से Uttar Pradesh पुलिस विभाग में लंबे समय से चली आ रही पदोन्नति की प्रक्रिया पूरी हुई है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *