Uttar Pradesh: सीएम योगी का जनता दर्शन! मरीजों को तुरंत इलाज, बच्चों को मिला स्नेह और चॉकलेट

- sakshi choudhary
- 15 Sep, 2025
Uttar Pradesh: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने आवास पर आयोजित Janta Darshan कार्यक्रम में प्रदेशभर से आए लोगों की समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान रायबरेली से आए एक युवक ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके पिता किडनी और हृदय की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराना संभव नहीं हो पा रहा। इस पर CM Yogi Adityanath ने तुरंत मरीज को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने और उपचार का पूरा estimate मंगाने का आदेश दिया।
जनता दर्शन में बड़ी संख्या में लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंचे थे। 50 से अधिक शिकायतकर्ताओं में से अधिकांश ने इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार बीते 8 वर्षों से हर जरूरतमंद को इलाज के लिए निरंतर financial assistance दे रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसी भी गरीब मरीज का इलाज पैसों के अभाव में रुकने नहीं दिया जाएगा। Uttar Pradesh के सीएम ने फरियादियों से कहा कि अस्पताल से treatment cost estimate बनवाकर भेजें, ताकि सरकार पूरा खर्च वहन कर सके।
जनता दर्शन में सीएम योगी का मानवीय पक्ष भी देखने को मिला। कई फरियादियों के साथ छोटे-छोटे बच्चे भी आए थे। मुख्यमंत्री ने उन्हें अपने पास बुलाकर दुलारा और उनके सिर पर हाथ फेरकर अपनापन जताया। बच्चों को उन्होंने चॉकलेट और टॉफी भी दी, जिससे उनके चेहरे खिल उठे। इस मौके पर मौजूद लोग सीएम की सरलता और संवेदनशीलता को देखकर अभिभूत नजर आए।
Uttar Pradesh के सीएम योगी का जनता दर्शन प्रदेश में शासन की पारदर्शिता और जनसंपर्क की मजबूत कड़ी साबित हो रहा है। यह कार्यक्रम न केवल जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान कर रहा है बल्कि सरकार और आमजन के बीच विश्वास की दूरी को भी कम कर रहा है। इससे साफ है कि यूपी सरकार का फोकस public welfare और healthcare support पर है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *