Uttar Pradesh: यूपी में शीर्ष नौकरशाही में बड़ा फेरबदल, मुख्य सचिव गोयल से सभी विभाग हटाए गए

- sakshi choudhary
- 19 Sep, 2025
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश की शीर्ष नौकरशाही (Bureaucracy) में गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बदलाव किया है। मुख्य सचिव शशि प्रकाश गोयल से सभी विभाग वापस ले लिए गए हैं। माना जा रहा है कि स्वास्थ्य कारणों के चलते उन्होंने जिम्मेदारियों से खुद को अलग किया है। इस फेरबदल में 14 वरिष्ठ IAS अधिकारियों के विभागों में बदलाव किया गया है।
कृषि उत्पादन आयुक्त दीपक कुमार का कद और बढ़ा दिया गया है। उन्हें अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त (IIDC) भी बनाया गया है। साथ ही वे अध्यक्ष पिकप, CEO यूपीडा, नागरिक उड्डयन एवं समन्वय विभाग और परियोजना निदेशक यूपीडास्प के प्रभार में भी रहेंगे। इनमें से ज्यादातर विभाग पहले मुख्य सचिव गोयल के पास थे। वहीं पार्थसारथी सेन शर्मा को बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग सौंपा गया है।
बदलाव में कई अधिकारियों की जिम्मेदारियां भी बदली गई हैं। अमित कुमार घोष को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग का प्रभार मिला है। मुकेश कुमार मेश्राम को पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य से हटाकर पशुपालन, दुग्ध व मत्स्य विभाग दिया गया है। वहीं अमृत अभिजात को नगर विकास से हटाकर पर्यटन विभाग सौंपा गया है। अजय चौहान को लोक निर्माण विभाग के साथ CEO उपशा का अतिरिक्त कार्यभार मिला है।
इसके अलावा, पी गुरुप्रसाद को राजस्व विभाग से मुक्त कर आवास एवं नगर विकास की जिम्मेदारी दी गई है। मनीष चौहान को खेल विभाग से हटाकर सचिवालय प्रशासन और पुनर्गठन समन्वय विभाग सौंपा गया है। इस बड़े प्रशासनिक reshuffle ने नौकरशाही के भीतर नए power equations बना दिए हैं। Experts का मानना है कि यह बदलाव आने वाले समय में सरकार की नीतियों के बेहतर क्रियान्वयन की दिशा में अहम साबित होगा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *