Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव का हमला! बोले "जाति हमारा Emotional Connect, PDA की Unity से BJP घबराई"

top-news

Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जाति हमारा emotional connect है, और इसी आधार पर पिछड़ों को आरक्षण मिला है। मंडल कमीशन की रिपोर्ट में भी स्पष्ट लिखा है कि जातिगत आधार पर ही पिछड़ों को अधिकार और आरक्षण प्राप्त हुआ। अखिलेश ने दावा किया कि BJP को PDA (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) की एकता से घबराहट हो रही है।


उन्होंने कहा कि योगी सरकार का हालिया आदेश जिसमें कहा गया है कि FIR, Arrest Warrant या किसी सरकारी दस्तावेज पर जाति का उल्लेख नहीं होगा, उसका असली मकसद भ्रम फैलाना है। अखिलेश ने सवाल उठाया कि अगर जाति का जिक्र नहीं होगा तो SC/ST Act (हरिजन एक्ट) कैसे लागू होगा? उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा PDA के सम्मान को ठेस पहुंचा रही है और समाज को बांटने की राजनीति कर रही है।


सपा अध्यक्ष ने भाजपा पर भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़े जा चुके हैं। विधायक मंच से खुलेआम कह रहे हैं कि 10 percent commission देना पड़ता है। इसके बावजूद भाजपा नेताओं की चुप्पी इस बात का सबूत है कि भ्रष्टाचार सरकार की नीतियों में शामिल हो चुका है। अखिलेश ने सपा में शामिल हुए नेताओं सुधीर चौहान, चौधरी अमर सिंह, विद्यासागर और लालजी भारती का स्वागत किया।


किसानों के मुद्दे पर भी अखिलेश यादव ने BJP सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर किसानों की जमीन जबरदस्ती छीनी जा रही है और झूठे मुकदमे लगाए जा रहे हैं। उन्होंने वादा किया कि जब सपा की सरकार बनेगी तो किसानों को circle rate बढ़ाकर उचित मुआवजा दिया जाएगा। अखिलेश ने कहा, “हम किसानों के साथ अन्याय की कीमत पर विकास का समर्थन नहीं कर सकते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *