Uttar Pradesh: पुलिस लाठीचार्ज के घायलों से मिलेगा Samajwadi Party Delegation, 4 अक्टूबर को होगा दौरा

- sakshi choudhary
- 03 Oct, 2025
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश की राजनीति (UP Politics) में हलचल के बीच Samajwadi Party (SP) का 14 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 4 अक्टूबर, शनिवार को बरेली (Bareilly) का दौरा करेगा। यह प्रतिनिधिमंडल विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में घायल परिवारों से मुलाकात करेगा। SP Leaders ने कहा है कि वे न सिर्फ परिजनों से पूरी घटना की जानकारी लेंगे बल्कि इसकी रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय को भी सौंपेंगे।
Uttar Pradesh: लाठीचार्ज के बाद बढ़ा विवाद
दरअसल, 26 सितंबर को बरेली में जुमे की नमाज (Jumma Namaz) के बाद मुस्लिम समाज के लोग अपनी समस्याओं को लेकर District Magistrate (DM) को ज्ञापन देने जा रहे थे। तभी रास्ते में पुलिस और PAC ने प्रदर्शनकारियों पर Lathicharge कर दिया। इस दौरान कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सपा का आरोप है कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन को पुलिस ने बर्बरतापूर्वक दबाने की कोशिश की। घटना के बाद से ही जिले में तनाव का माहौल है और अब SP का Delegation इसे लेकर पीड़ितों से सीधा संवाद करेगा।
प्रशासनिक अधिकारियों से होगी मुलाकात
सपा की तरफ से जारी कार्यक्रम (SP Program) के अनुसार प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद DIG और Commissioner Bareilly से भी मुलाकात करेगा। पार्टी नेताओं का कहना है कि वे प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता कर पीड़ित परिवारों की समस्याओं के निदान पर जोर देंगे। बताया जा रहा है कि इस घटना में 81 लोगों को जेल भेज दिया गया है, जबकि चार बारात घर सीज कर दिए गए। इसके अलावा कई मकानों और दुकानों को बुलडोजर से ढहा दिया गया और पुलिस ने तीन लोगों का हाफ एनकाउंटर भी किया।
जाने ये नेता होंगे शामिल
प्रतिनिधिमंडल में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, सांसद हरेंद्र मलिक, सांसद इकरा हसन, सांसद जियाउर्रहमान बर्क, सांसद मोहिबुल्लाह, सांसद नीरज मौर्य, पूर्व सांसद वीरपाल सिंह यादव, पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन, जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, विधायक व प्रदेश महासचिव अताउर्रहमान, विधायक शहजिल इस्लाम अंसारी, पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार और प्रदेश सचिव शुभलेश यादव शामिल रहेंगे। सपा का दावा है कि Bareilly Visit के बाद वह पूरी रिपोर्ट SP Headquarters Lucknow को सौंपेगी और इस मुद्दे को राज्य स्तर पर मजबूती से उठाएगी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *