CM Yogi Adityanath: सीएम योगी बोले 'अगर किसी को ‘Yamraj’ के दर्शन करने हों तो किसी बेटी को छेड़ने की हिम्मत करें, ' महिलाओं को मिलेगा Free LPG Refill का तोहफा

top-news

CM Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को Lok Bhawan Sabhagar में प्रधानमंत्री Ujjwala Yojana के तहत पात्र महिलाओं को Free LPG Cylinder Refill का उपहार दिया। इस दौरान सीएम ने मंच से 10 महिलाओं को प्रतीकात्मक रूप से रिफिल की धनराशि सौंपी और राज्य की 1.86 करोड़ महिलाओं के खातों में कुल ₹1500 करोड़ की सब्सिडी भेजी। योगी ने कहा कि पहले गरीब महिलाएं लकड़ी और कोयले से खाना बनाती थीं, जिससे उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से उज्ज्वला योजना ने उनकी जिंदगी को आसान बना दिया है।


CM Yogi Adityanath ने सख्त लहजे में कहा कि “2017 से पहले यूपी में सिर्फ सैफई परिवार का राज था, लेकिन अब पूरा प्रदेश हमारा परिवार है।” उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि “अगर किसी बेटी से chedd-chhaad (छेड़छाड़) की तो अगले चौराहे पर Yamraj ke darshan हो जाएंगे।” मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की हर बेटी, व्यापारी, गरीब और दलित की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने दो टूक कहा कि “जो भी उत्सव या उमंग में व्यवधान डालने की कोशिश करेगा, उसे सीधे जेल भेजा जाएगा।”


मुख्यमंत्री ने आगामी Diwali Festival पर जनता से Swadeshi Products अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा, “दिया जलाएं तो अपने कुम्हार से खरीदा हुआ हो और मूर्ति भी स्वदेशी मूर्तिकार की हो।” साथ ही उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि दिवाली पर किसी गरीब की मदद अवश्य करें। योगी ने कहा कि Ujjwala Scheme के तहत महिलाओं को दो मुफ्त एलपीजी रिफिल (Free Gas Refill) देने का निर्णय लिया गया है, जो दो चरणों में लागू होगा पहला चरण October to December 2025 और दूसरा January to March 2026 तक चलेगा।


कार्यक्रम में प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि मोदी और योगी सरकार का मुख्य लक्ष्य गरीबों और महिलाओं का जीवन आसान बनाना है। उन्होंने बताया कि Kanya Sumangala Yojana के तहत अब तक 26 लाख 24 हजार परिवारों को लाभ मिला है, वहीं Samuhik Vivah Yojana ने गरीब कन्याओं के विवाह को सम्मानपूर्वक संपन्न करवाने में मदद की है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने आधी आबादी की सबसे ज्यादा चिंता की है। अंत में उन्होंने कहा “Muddai haragiz na kar payega baal tak, Modi-Yogi goonjega Bharat mein sau saal tak।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *