MLC Election 2025: गांव-गांव तक पहुंचेगी समाजवादी लहर, बना मास्टरप्लान “Vote Banwao, Sapa Jitwao”

top-news

MLC Election 2025: Samajwadi Party (SP) ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद (MLC Election 2025) के लिए अपने “विजय अभियान” की शुरुआत जोश और संगठनात्मक ताकत के साथ कर दी है। गुरुवार को ग्रेटर नोएडा स्थित सपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी की अध्यक्षता में एक अहम बैठक हुई, जिसमें मेरठ खंड से सपा के स्नातक प्रत्याशी एडवोकेट परमेंद्र भाटी और शिक्षक खंड प्रत्याशी डॉ. नितिन तोमर का जोरदार स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं ने “Jay Samajwad, Jay Akhilesh Yadav” के नारों से माहौल को समाजवादी रंग में रंग दिया। बैठक में आगामी चुनावों को लेकर पार्टी ने अपना मुख्य मिशन तय किया “Vote Banwao, Sapa Jitwao”, जिसके तहत हर कार्यकर्ता को गांव और बूथ स्तर पर पहुंचने का लक्ष्य सौंपा गया।


जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि सपा का लक्ष्य केवल चुनाव लड़ना नहीं, बल्कि “हर बूथ पर जीत का समीकरण” बनाना है। उन्होंने बताया कि पार्टी अब सोशल मीडिया, डिजिटल प्रचार (Digital Campaign), और जनसंपर्क अभियानों के ज़रिए युवाओं, शिक्षकों और स्नातक मतदाताओं तक पहुंचने पर विशेष ध्यान दे रही है। सुधीर भाटी ने कहा, “समाजवादी विचारधारा ही गरीब, किसान और शिक्षक की असली आवाज़ है। हमें इस चुनाव को जनता के हक की लड़ाई के रूप में देखना होगा।”


बैठक में एडवोकेट परमेंद्र भाटी ने कहा कि “Graduate Voter ही बदलाव की दिशा तय करेगा।” उन्होंने कहा कि शिक्षित वर्ग लोकतंत्र की रीढ़ है और सपा हमेशा से युवाओं, शिक्षकों और किसानों के हितों के लिए संघर्ष करती रही है। डॉ. नितिन तोमर ने शिक्षक चुनाव को “देश के भविष्य का चुनाव” बताते हुए कहा कि जब शिक्षक सशक्त होंगे, तभी राष्ट्र का भविष्य उज्जवल होगा। उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि वे शिक्षा सुधार और सामाजिक न्याय के लिए सपा के साथ जुड़ें।


बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रत्येक ब्लॉक में “Matdata Nirman Samiti” गठित की जाएगी जो स्नातक और शिक्षक वोटरों की सूची तैयार कर वोट बनवाने का कार्य करेगी। इसके साथ ही सपा आईटी सेल (SP IT Cell) को और सक्रिय किया जाएगा ताकि “Online Campaigns” के माध्यम से युवाओं तक समाजवादी संदेश पहुंचाया जा सके। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें डॉ. महेंद्र नागर, वीर सिंह यादव, प्रदीप भाटी, रामशरण नागर, और कई अन्य प्रमुख नाम शामिल थे। बैठक समाजवादी जोश, नारों और एकता के संदेश के साथ संपन्न हुई. “Sapa Ka Sangharsh, Janata Ka Samman।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *