Mathura Train Accident: वंदे भारत, शताब्दी सहित कई ट्रेनें रद्द, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें – देखें पूरी सूची और रूट बदलाव

top-news

Mathura Train Accident: मथुरा के वृंदावन और अझई स्टेशन के बीच बुधवार सुबह एक Freight Train Derailment के बाद आगरा-दिल्ली रेल मार्ग (Agra-Delhi Route) पूरी तरह बाधित हो गया है। हादसे में मालगाड़ी के कई डिब्बे Track से बेपटरी (Derailed) हो गए, जिसके चलते रेलवे प्रशासन ने कई प्रमुख ट्रेनों को Cancel और Divert कर दिया है। आगरा रेल मंडल की जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि Vande Bharat Express, Shatabdi Express, Taj Express, Gatimaan Express, और Khajuraho Vande Bharat सहित दर्जनभर ट्रेनों को निरस्त किया गया है। वहीं, कई अन्य ट्रेनों जैसे Duronto Express, Swaraj Express, और Hazur Sahib Express के रूट में परिवर्तन किया गया है।


त्योहारों के मौसम में यह हादसा यात्रियों के लिए बड़ी परेशानी लेकर आया है। Railway Helpline Numbers पर लगातार शिकायतें दर्ज हो रही हैं क्योंकि कई ट्रेनें 2 से 3 घंटे की Delay से चल रही हैं। उत्तर मध्य रेलवे ने बताया कि ट्रैक बाधित होने के कारण कुछ ट्रेनों को Agra Cantt, Dholpur, और Chhata जैसे स्टेशनों पर रोकना पड़ा है। वहीं, पश्चिम रेलवे और पश्चिम मध्य रेलवे की ट्रेनों को Diverted Routes से भेजा जा रहा है, इनमें Rewari, Alwar, Jaipur, Sawai Madhopur, Kota, और Bina जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं।


गौरतलब है कि यह इस रूट पर दूसरा बड़ा हादसा है। सितंबर 2024 में भी इसी क्षेत्र के जैत-वृंदावन रोड स्टेशन के बीच कोयला लदी एक मालगाड़ी के 25 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। उस समय भी Rail Track Damage के कारण दिल्ली-आगरा मार्ग घंटों ठप रहा था। एक बार फिर त्योहार के समय इस हादसे ने हजारों यात्रियों की यात्रा योजनाओं को प्रभावित कर दिया है। रेलवे ने यात्रियों से Official Website और IRCTC App पर ट्रेन की Live Status Update चेक करने की अपील की है ताकि वे यात्रा से पहले आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *