सीएम योगी का विपक्ष पर हमला, बोले– 12 बजे उठने वालों को गरीब बच्चों की पढ़ाई की चिंता नहीं
- sakshi choudhary
- 25 Jan, 2026
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम के दौरान विपक्ष पर तीखा हमला किया। बिना नाम लिए उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग 12 बजे तक सोकर उठते थे, उन्हें गरीब बच्चों की पढ़ाई की कभी चिंता नहीं रही। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों के दौर में परिवारवाद, भ्रष्टाचार और लापरवाही के कारण छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ जरूरतमंद छात्रों तक नहीं पहुंच पाता था।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए DBT system के जरिए प्रदेश के 18,78,726 छात्र-छात्राओं के बैंक खातों में ₹944.55 करोड़ की छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति की राशि ट्रांसफर की। उन्होंने कहा कि Direct Benefit Transfer ने भ्रष्टाचार के खेल को खत्म किया है और अब एक क्लिक में पैसा सीधे छात्रों के खातों में पहुंच रहा है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी दीं और इसे social justice और inclusive development की दिशा में अहम कदम बताया।
मुख्यमंत्री ने शिक्षा क्षेत्र में हुए सुधारों का उल्लेख करते हुए ऑपरेशन कायाकल्प, अभ्युदय कोचिंग योजना, अटल आवासीय विद्यालय, कस्तूरबा गांधी विद्यालय और skill development initiatives की जानकारी दी। उन्होंने छात्रवृत्ति से लाभान्वित होकर सफल हुए छात्रों की कहानियों का भी जिक्र किया और कहा कि बेटियों का आत्मनिर्भर बनना सरकार की बड़ी उपलब्धि है। मुख्यमंत्री के अनुसार ई-गवर्नेंस, modern education infrastructure, robotics, drone technology और sports infrastructure के जरिए उत्तर प्रदेश को youth empowerment और nation building की दिशा में आगे बढ़ाया जा रहा है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *





