एच.आई.एम.टी. कॉलेज में पंजाबी सिंगर जस्सी गिल एवं बब्बल राय टीम ने जबरदस्त लाइव परफॉरमेंस प्रस्तुत दी
- sakshi choudhary
- 29 Feb, 2024
ग्रेटर नोएडा। कपिल चौधरी
एच.आई.एम.टी. ग्रुप ऑफ़ इन्स्टीट्यूशन्स में तीन दिवसीय SPRIESTA’ 24 के अंतिम दिन को सांस्कृतिक प्रतियोगिताओ एवं कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं शाम को मशहूर पंजाबी सिंगर जस्सी गिल एवं बब्बल राय टीम ने जबरदस्त लाइव परफॉरमेंस प्रस्तुत की।
तीन दिवसीय आयोजन के तीसरे दिन भी अलग अलग संस्थानों से करीब 60 टीमों ने अलग अलग सांस्कृतिक प्रतियोगिताओ मे भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के चेयरमैन हेम सिंह बंसल, सचिव अनिल बंसल, अनमोल बंसल एवं समूह निर्देशक डॉ सुधीर कुमार ने माँ सरस्वती के सामने दिप प्रजवलित करके किया।
कार्यक्रम के तीसरे दिन स्किट, डांस, गायन (सिंगिंग) एवं फैशन शो आदि प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगिता की समाप्ति के बाद तीनो दिनों के सभी कार्यक्रम मे विजेता टीम एवं प्रतिभागियों को संस्थान के चेयरमैन हेम सिंह बंसल, संयुक्त सचिव अनमोल बंसल, समूह निर्देशक डॉ सुधीर कुमार, कार्यकारी निर्देशक डॉ विक्रांत, सभी विभागों के निर्देशक एवं प्रधानाचार्य द्वारा ट्रॉफी, मेडल्स एवं कैश पुरुस्कारो से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मिस कविता चौधरी, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, फैकल्टी एवं स्टाफ मौजद रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम की मुख्य संचालक डॉ सीमा ने सभी समन्वयकों के साथ मिलकर सभी प्रतियोगिताओ का भली भाती संचालन कराया।
शाम को मशहूर पंजाबी सिंगर जस्सी गिल एवं बब्बल राय की लाइव परफॉरमेंस ने कार्यक्रम मे चार चाँद लगा दिए और उनकी धमाकेदार परफॉरमेंस से दर्शको को झूमने पर मजबूर कर दिया और दर्शको ने इसका भरपूर आनंद लिया। संस्था के समूह निदेशक डा0 सुधीर कुमार ने सभी भाग लेने वाली टीमों को शुभकामनाये दी एवं भविष्ये मे भी इस तरह की प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। संस्था के चेयरमेन हेम सिंह बंसल ने जस्सी गिल एवं बब्बल राय को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *





