अजित पवार का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, बारामती में उमड़ा जनसैलाब, पूरे महाराष्ट्र में शोक

top-news

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का गुरुवार को उनके गृहनगर बारामती में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। एक दुखद plane crash में निधन के बाद पूरे राज्य में शोक की लहर है। विद्या प्रतिष्ठान मैदान में अंतिम संस्कार के दौरान भारी संख्या में समर्थक और आम लोग मौजूद रहे। अजित पवार के बेटों पार्थ और जय ने उन्हें मुखाग्नि दी, जबकि परिवार के सदस्य और समर्थक नम आंखों से अपने प्रिय नेता को अंतिम विदाई देते नजर आए। पूरे इलाके में Ajit Pawar last rites और state honour cremation की चर्चा रही।


अंतिम संस्कार में देश और राज्य के कई बड़े नेता शामिल हुए। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, शरद पवार, नितिन गडकरी समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान “अजित दादा अमर रहें” के नारों से बारामती गूंज उठी। प्रशासन की ओर से शांति और अनुशासन बनाए रखने की लगातार अपील की गई, जिसे लोगों ने गंभीरता से पालन किया। condolence meeting Baramati और Maharashtra political news से जुड़ी यह घटना पूरे देश में चर्चा का विषय बनी रही।

यह हादसा बुधवार को उस समय हुआ जब अजित पवार का विमान बारामती एयरस्ट्रिप के पास लैंडिंग से कुछ ही दूरी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में आग लगने से अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत हो गई। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अनुसार, विमान का black box बरामद कर लिया गया है और दुर्घटना की जांच जारी है। शुरुआती जानकारी में खराब visibility को हादसे की एक वजह बताया जा रहा है। Ajit Pawar plane crash investigation और aviation safety को लेकर आगे की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *