गांजे की ब्रिकी करने वाला गिरफ्तार, कब्जे से 01 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा व घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद
- sakshi choudhary
- 16 Feb, 2024
नोएडा। कपिल चौधरी
नोएडा थाना सेक्टर- 63 पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं बीट पुलिसिंंग की सहायता से चेकिंग के दौरान अभियुक्त राजू कुमार उर्फ चीकू को सेक्टर-63ए अण्डरपास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 01 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा व घटना में प्रयुक्त स्कूटी नं0 यूपी 16 सीबी 5263 बरामद हुई है।
राजू कुमार उर्फ चीकू से गांजे की बिक्री करने के सम्बन्ध में पूछताछ के दौरान उसके द्वारा बताया गया कि वह अपने शोंक पूरे करने के लिए आस-पास के क्षेत्र तथा कम्पनी में आने-जाने वाले मजदूर किस्म के लोगों को गांजे की पुडिया बनाकर 100-200 रूपये में बेच देता है तथा बेचने से जो पैसे मिलते है, उनसे वह अपने शोंक पूरे करता है।
राजू कुमार उर्फ चीकू पुत्र स्व0 विजय कुमार निवासी आश्रम रोड़, हिन्डन नदी के पास, चोटपुर कॉलोनी, थाना सेक्टर-63, नोएडा उम्र 23 वर्ष। बरामद सामान 01 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा, घटना में प्रयुक्त स्कूटी नं0 यूपी 16 सीबी 5263
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *





