ईएमसीटी संस्था ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में देर रात झुग्गी, झोपड़ी और फुटपाथ पर रहने वाले को कम्बल वितरण किया
- sakshi choudhary
- 30 Dec, 2023
ग्रेटर नोएडा। कपिल चौधरी
ईएमसीटी संस्था द्वारा कंबल वितरण के पाँचवे चरण मे सर्दी से राहत पहुंचाने के लिए ग्रेटर नोएडा वेस्ट देर रात झुग्गी, झोपड़ी और फुटपाथ पर रहने वाले लोगो को कम्बल वितरण किया गया। संस्था की संस्थापक रश्मि पाण्डेय ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से हम लोग 11 रात 12 बजे से लेकर 2 बजे तक कंबलों का वितरण किया जा रहा है जिसमे नोएडा पुलिस सहियोग से बिसरख क्षेत्र में रात्रि में उन स्थानों को चिन्हित किया गया जहां पर ज़रूरत मंद लोग रहते है। ऐसे कई लोग थे जो लोग फुटपाथ पर सड़क किनारे समान बेचते है और वही पन्नियों के नीचे रहते है, कई झुग्गियाँ है जहां ज़रूरत मंद परिवार रह रहे है, कुछ बंजारे बस्ती के भी लोग है।
इससे पहले भी संस्था के द्वारा दिन के समय मजदूरो और को कंबल वितरित किए गया।
इन कार्यों को साथ देने के लिए नोएडा पुलिस के एसीपी 2 सेंटरनल नोएडा हेमंत उपाध्याय ने देर रात्रि ज़रूरत मंद लोगो से बातचीत कर उनको कंबल प्रदान किए। जिसमे गौतमबुद्ध नगर विकास समिति और ईएमसीटी के सदस्य सम्मिलित रहे। संस्था द्वारा यह इस मुहिम को जारी रखेंगे और ज़रूरत मंद लोगो को मदद पहुँचाने का कार्य करते रहेंगे। रात्रि क़ालीन कंबल वितरण में बेबी अर्नव गुप्ता, हिमाशु राजपूत, अनामिका गुप्ता, अनामिका सारस्वत, प्रतिभा, अवधेश, अमित गिरी और रश्मि पांडेय उपस्थित रहे।

Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *





