पूर्व राजदूत दक्षिण कोरिया ने एम.सी.गोपीचन्द इण्टर कालिज का दौरा
- sakshi choudhary
- 21 Dec, 2023
ग्रेटर नोएडा। कपिल चौधरी
दक्षिण कोरिया के पूर्व विदेश सेवा अधिकारी ‘ म्युंग चुल हम्न’ ने विद्यालय एम.सी.गोपीचन्द इण्टर कालिज, खेडी गौतमबुद्धनगर में दौरा किया। इनके साथ अजीत शर्मा, मिस अर्चना एवम् गौरव कुमार सिंह तौंगड उपस्थित रहे। म्युंग चुल हम्न राजदूत के रूप में अमेरिका सहित विभिन्न यूरोपियन देशों में दक्षिण कोरिया का प्रतिनिधित्व किया। विद्यालय प्रबंध निदेशक करतार सिंह, विद्यालय प्रधानाचार्य विजयपाल सिंह व समस्त विद्यालय परिवार ने उनका फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए म्युंग ने कहा कि किसी भी राष्ट्र के निर्माण मे शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होने प्रत्येक विद्यार्थी को अच्छी शिक्षा ग्रहण कर राष्ट्र निर्माण मे सहभागिता के लिए प्रेरित किया। अपने संबोधन के अन्त मे उन्होने विद्यार्थियों को शैक्षणिक टूर पर दक्षिण कोरिया आने का निमंत्रण दिया।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *





