बिजली से परेशान चौना एनटीपीसी के ग्रामीणों ने उप ज़िलाधिकारी दादरी को ज्ञापन सौंपा।

- sakshi choudhary
- 03 Aug, 2023
ग्रेटर नोएडा। कपिल चौधरी
उप ज़िलाधिकारी दादरी को दिया। चौना एनटीपीसी के ग्रामीणों ने ज्ञापन में कहा अगर रविवार तक जैतवारपुर प्यावली से बिजली फ़ीडर नहीं जुड़ा जाता तो ग्रामीण बिजली विभाग के खिलाफ आन्दोलन करेंगे। चौना ग्राम प्रधान बुद्ध प्रकाश ने बताया कि बिजली की समस्या लगातार बनी हुई है। गाँव की बिजली की लाइन मसूरी जिला हापुड़ से जिससे गाँव की ज़्यादा दूरी होने के कारण आये दिन तार व पोल ख़राब होते रहते है। गाँव में बिजली की आपूर्ति ठीक नहीं हो रही है। समस्त ग्रामवासियों ने लगातार बिजली विभाग व ज़िला प्रशासन को कई बार शिकायत कर चुके कि हमारे गाँव के बिजली फ़ीडर को सभी गावों की तरह जैतवारपुर प्यावली के फ़ीडर से जोड़ा जाये। किसान नेता पंकज खारी ने बताया की गाँव के जनमानस की समस्याओं को देखते हुए हमने डीएम महोदय के नाम ज़िला कार्यालय सूरजपुर में को ज्ञापन दिया था। उस पर बिजली विभाग ने कोई उचित कार्यवाही नही की उसे देखते हुए हम ग्रामवासियों ने पंचायत करके निर्णय लिया कि दो या तीन दिन में अगर फ़ीडर जैतवारपुर प्यावली से नहीं जोड़ा जाता तो बिजली विभाग के खिलाफ समस्त ग्रामवासियों व क्षेत्रवासी सोमवार से आन्दोलन करने को मजबूर होगे। भारतीय किसान परिषद ग्राम अध्यक्ष सकित नागर ने बताया कि बिजली ना आने के कारण बच्चे बुजुर्ग बीमार हो रहे हैं। बहुत समय हो गया है कोई नेता या अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हैं। इस मौक़े पर मनमिंदर भाटी किसान नेता, सत्ते प्रधान, दीपू खारी, विनोद नागर, पदमसिह प्रधान, सुभाष कसाना, अरूण पंडित, सुमित नागर, एडवोकेट अंकित पायला, हरिओम नागर, गुडडू नागर, अमित शर्मा अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *