महाराजा महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापना के लिए भूमि पूजन किया गया

- sakshi choudhary
- 24 Jul, 2023
दादरी। कपिल चौधरी
छत्रिय जन कल्याण समिति के तत्वाधान में वीर शिरोमणि हिन्दू सम्राट राष्ट गौरव महाराजा महाराणा प्रताप की मूर्ति भूमि पूजन एन॰टी॰पी॰सी॰ (N T P C) दादरी में किया गया। जिसमें मुख्यातिथि भाजपा सांसद गौतमबुद्ध नगर डॉक्टर महेश शर्मा व विशिष्ट अतिथि एम॰एल॰सी॰ विधायक श्रीचन्द शर्मा, दादरी विधायक तेजपाल नागर रहे। भूमि पूजन कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने कहा कि हम आज उस महानायक भारत के गौरव वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की एक भव्य मूर्ति एन॰टी॰पी॰सी॰ के द्वार पर बनकर तैयार होगी। जिसका हम सब ने मूर्ति भूमि पूजन किया। उन्होंने देश के लिये अपना जीवन लगाया। जिन्होंने देश के लिये घाश की रोटी खाई, देश के लिये मुग़लों से संग्राम किया। उस स्वर्णिम इतिहास को कोई नही भूल सकता। हमको उनके जीवन से शिक्षा लेनी चाहिए। इस अवसर पर एम॰एल॰सी॰ विधायक श्रीचन्द शर्मा, दादरी विधायक तेजपाल नागर ने भी वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के जीवन पर अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर मुख्य रूप से ज़िला अध्यक्ष विजय भाटी, क्षत्रिय जन कल्याण समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार शिशोदिया, एन॰टी॰पी॰सी॰ के सी॰जे॰एम॰ गंपा ब्रह्मजी राव, ज़िला पंचयत सदस्य मनोज शिशोदिया, अभिषेक शर्मा, निशांत शिशोदिया, अमरीश भाटी प्रमुख, एच॰के॰शर्मा, इंद्र नागर, प्रेम प्रधान, समिति महामंत्री धनपाल सिंह शिशोदिया, देवेन्द्र खटाना, प्रदीप मंगल, मयंक राणा, संजय राणा, विचित्र तोमर आदि सैकड़ों लोग़ कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *