नोएडा व्यूज की खबर का असर : अवैध होर्डिंग बोर्ड हटने शुरू, लगाने वालों में खल बली
- sakshi choudhary
- 22 Jun, 2023
ग्रेटर नोएडा। कपिल चौधरी
ग्रेटर नोएडा शहर में अवैध यूनीपोल की भरमार हो चुकी थी। हर गोल चक्कर चौक चौराहे पर फ्लाईओवर पर हर जगह अवैध यूनीपोल ही दिखाई देते थे। नोएडा व्यूज समाचार पत्र ने इस खबर को प्राथमिकता के साथ छापा। जिसका संज्ञान लेते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने अवैध यूनीपोल पर धावा बोल दिया है। सभी को अभियान चलाकर के हटाया जा रहा है और लगाने वालों के खिलाफ पेनल्टी के साथ-साथ FIR भी की जाएगी।
शहर में अवैध यूनीपोल लगाने वालों का एक गिरोह काम कर रहा है जिसका कार्य सिर्फ अवैध तरीके से यूनीपोल और अवैध बाजार लगवाना है। जिसकी एवज में यह लोग बड़े स्तर पर अवैध उगाही करते हैं। जिससे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को राजस्व की बड़े स्तर पर हानि होती है।
अवैध यूनीपोल से आम नागरिक की जान को खतरा
पिछले दिनों लखनऊ में एक यूनीपोल गिरने से कार सवार की मौत हो गई थी। आंधी और बरसात का सीजन चल रहा है ऐसे में अवैध यूनीपोल कमजोर होते हैं इनसे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है और आम नागरिक की जान जा सकती है। जिसको देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अर्बन विभाग के विशेष कार्य अधिकारी सतीश कुशवाहा ने अवैध यूनीपोल के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारी अवैध यूनीपोल हटते हुए
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *





