एम.सी.गोपीचन्द इण्टर कालिज खेडी मे 10वीं, 12वीं के मेधावी छात्र -छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया
- sakshi choudhary
- 21 May, 2023
ग्रेटर नोएडा। कपिल चौधरी
एम.सी.गोपीचंद इंटर कॉलेज खेड़ी के प्रांगण में सीबीएसई के कक्षा 10वीं व 12वीं में वर्ष 2023 मे उत्तीर्ण हुए मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में अरुणाशीष डे (डी.जी.एम. एनपीसीएल) ग्रेटर नोएडा ने समारोह में शामिल हुए। समारोह की अध्यक्षता महेंद्र सिंह ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में धीरेंद्र पाल सिंह पूर्व पीसीएस उपस्थित रहे।
प्रबंध निदेशक करतार सिंह और विद्यालय प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह ने आए हुए सभी आगंतुकों का फूल मालाओं से स्वागत किया। मेधावी छात्र छात्राओं के अभिभावकों में उनके माता-पिता भाई आदि की उपस्थिति रही तथा विद्यालय द्वारा उनका भी सम्मान किया गया। क्षेत्र के शिक्षा प्रेमियों मे मास्टर जगमाल सिंह नागर, मास्टर भागमल सिंह, मास्टर केसर सिंह, प्रधान राज सिंह, राजे (इनकम टैक्स), प्रताप सिंह सूबेदार, तेजपाल नेताजी, अजब सिंह, जयकरण सिंह, डा.जगदीश, ज्ञानी बाबा, महेश प्रधान आदि ने समारोह मे उपस्थिति होकर मेधावी छात्रों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें अच्छे पदों को हासिल कर राष्ट्र सेवा करने का संकल्प दिलाया।
कक्षा 10 में कुमारी चंचल 96.4% प्रथम स्थान, कुमारी पूर्वा शर्मा 96% द्वितीय स्थान, कुमारी वंशिका 95% तृतीय स्थान पर रही। अन्य छात्र-छात्राओं में अवंशिका दीक्षित, खुशी भाटी,अमीषा नागर, रितिका, नकुल तोंगड, साक्षी भाटी-1, साक्षी भाटी-2 को सम्मानित किया गया। इसी क्रम मे आर्यन कुमार को सामाजिक विज्ञान विषय में शत- प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया।
कक्षा 12 में कुमारी पायल 89.2% प्रथम स्थान,तरुण नागर 89% द्वितीय स्थान, गौरव कुमार 88.8% ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अन्य छात्र-छात्राओं में आशीष कुमार, शताक्षी शर्मा, कुणाल, लव शर्मा ने सम्मान प्राप्त किया। सभी विद्यार्थियों को विद्यालय द्वारा प्रशस्ति- पत्र, प्रतीक-चिन्ह के साथ नगद पुरस्कार राशि भी दी गईl
इस अवसर पर अपने-अपने विषय में शत-प्रतिशत रिजल्ट देने पर विद्यालय प्रबंध निदेशक करतार सिंह ने विषय अध्यापकों को भी पुरस्कृत किया जिसमें प्रशस्ति-पत्र एवं 5100 रुपए की नगद राशि से पुरस्कृत किया। प्रबंध निदेशक करतार सिंह ने कक्षा 10 व 12 (सी.बी.एस. ई. 2023) के विद्यालय परीक्षा परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा विद्यार्थियो की सफलता के पीछे विद्यार्थियो के अनुशासन के साथ-साथ समय प्रबंधन, अथक परिश्रम व निरंतर अभ्यास तथा शिक्षकों के मार्गदर्शन को सफलता का मूल मंत्र बताया। साथ ही उन्होंने सभी अभिभावको का भी धन्यवाद करते हुए कहा कि अभिभावको के योगदान के बिना यह सफलता संभव नही हो सकती थी।

Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *