Greater Noida: प्राधिकरण की अनदेखी से किसानों में बढ़ा आक्रोश! भारतीय किसान यूनियन की बैठक में उठी मांगों की गूंज

top-news

Greater Noida: किसानों की लंबे समय से चली आ रही मांगों को नजरअंदाज किए जाने पर अब किसानों का धैर्य टूटता दिख रहा है। प्राधिकरण द्वारा बार-बार आश्वासन दिए जाने के बावजूद ठोस कार्रवाई न होने से किसानों में नाराजगी गहराती जा रही है। इसी मुद्दे को लेकर भारतीय किसान यूनियन की एक अहम बैठक झंडे वाले मंदिर, तुगलपुर में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता राजे प्रधान ने की, जबकि संचालन रॉबिन नागर ने संभाला।

बता दे कि Greater Noida में इस अवसर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने घोषणा की कि 16 से 18 जून तक हरिद्वार में भारतीय किसान यूनियन का शिविर आयोजित होगा, जिसमें अधिक से अधिक किसानों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही, राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी राकेश टिकैत जल्द ही गौतमबुद्ध नगर में किसानों की समस्याओं को लेकर महापंचायत बुलाएंगे।

Greater Noida: किसानों के मुद्दों पर नहीं हो रहा समाधान, बढ़ रही पीड़ा

एनसीआर अध्यक्ष माटरू नागर ने कहा कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण किसानों के मुद्दों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। हर बार सिर्फ आश्वासन दिया जाता है, लेकिन धरातल पर कोई कार्य नहीं होता। इससे किसानों में निराशा है और वे लगातार संघर्ष के मूड में हैं। मीडिया प्रभारी सुनील प्रधान ने ज़मीनों के सर्किल रेट की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि प्राधिकरण को तत्काल इन्हें बढ़ाना चाहिए। Greater Noida प्रदेश प्रवक्ता राजीव मलिक ने जेवर एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों के पुनर्वास पर चिंता जताते हुए कहा कि न तो आबादी निस्तारण हुआ है, न ही घर-घेर के बराबर जमीन दी गई है।

प्राधिकरण से तत्काल समाधान की मांग, महापंचायत की तैयारी तेज

राजीव मलिक ने कहा कि जिन गांवों का विस्थापन प्रस्तावित है, वहां के किसानों को यथोचित मुआवज़ा और भूमि अब तक नहीं मिली है, जबकि यमुना प्राधिकरण को यह प्रक्रिया पूरी कर देनी चाहिए थी। बैठक में शामिल किसानों ने मांग की कि प्रशासन और Greater Noida प्राधिकरण जल्द से जल्द सभी लंबित मुद्दों का समाधान करें। बैठक में रॉबिन नागर, बेली भाटी, भगत सिंह प्रधान, विनोद शर्मा, इंद्रेश चेची, अजीत राठी सहित कई प्रमुख किसान नेता मौजूद रहे। महापंचायत के ऐलान के साथ किसान यूनियन ने आंदोलन तेज करने के संकेत दे दिए हैं।

चैनल सब्सक्राइब करें : Youtube

ट्विटर पर फॉलो करें : Twitter

Watch This Video

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *