Noida में ‘ दा राजभवन’ ऑफिस का उद्घाटन! सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने की बिहार और देश की राजनीति पर बड़ी बातें

- sakshi choudhary
- 21 Apr, 2025
Noida: नोएडा के सेक्टर-62 में शनिवार को ‘दा राजभवन’ कंस्ट्रक्शन कंपनी के नए ऑफिस का उद्घाटन जनता दल यूनाइटेड (JDU) के वरिष्ठ सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने किया। इस मौके पर लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में सांसद ने कहा कि बिहार के लोग लगातार प्रगति कर रहे हैं और यह उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है, और इस बार चुनाव विकास और काम के मुद्दों पर लड़ा जाएगा। आइए एक नज़र डालते है पूरी खबर पर। अधिक जानकारी के लिए खबर को अंत तक जरूर पढ़े।
Noida: वक्फ संशोधन बिल को लेकर विपक्ष पर जम कर बरसे देवेश चंद्र ठाकूर
राजनीति और सामाजिक मुद्दों पर बोलते हुए देवेश चंद्र ठाकुर ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने वक्फ संशोधन बिल को लेकर विपक्ष पर मुसलमानों को गुमराह करने का आरोप लगाया और कहा कि पहले की सरकारों ने वक्फ की ज़मीन का दुरुपयोग किया है, जिससे गरीब मुसलमानों को कॉलेज, अस्पताल और अकादमी जैसी सुविधाएं नहीं मिल पाईं। उन्होंने कहा कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब और मजदूर मुसलमानों के लिए ठोस पहल की है। साथ ही तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “जो खुद पास नहीं हुए, वो NDA को क्या फेल करेंगे।”
दा राजभवन के डायरेक्टर रोहित राय ने कही ये बात
इस अवसर पर ‘दा राजभवन’ के डायरेक्टर रोहित राय ने बताया कि उनकी कंपनी पिछले 15 वर्षों से झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में काम कर रही है और अब नोएडा में भी विस्तार किया गया है। उन्होंने भरोसा जताया कि लोगों का विश्वास ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। कंपनी की वेबसाइट के माध्यम से लोग उनसे संपर्क कर सकते हैं। दा राजभवन को भरोसेमंद घर और ऑफिस निर्माण के लिए जाना जाता है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *