Akhilesh Yadav: आगरा बना सियासी कुरुक्षेत्र! अखिलेश यादव ने करणी सेना को बताया ‘ योगी सेना

top-news

Akhilesh Yadav: आगरा में एक बार फिर राजनीति गर्मा गई है। राणा सांगा पर राज्यसभा में दिए बयान के बाद उठे विवाद के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के संजय प्लेस स्थित आवास पर पहुंचकर सियासी हलचल तेज कर दी। इस मौके पर अखिलेश यादव ने करणी सेना पर सीधा हमला बोलते हुए उसे ‘योगी सेना’ करार दिया और आरोप लगाया कि यह सरकार से फंडिंग प्राप्त कर दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को डराने का कार्य कर रही है। आइए एक नज़र डालते है पूरी खबर पर। अधिक जानकारी के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

Akhilesh Yadav: सीएम योगी पर साधा निशाना

इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिस तरह सीएम योगी के स्वजातीय लोगों ने तलवारें लहराईं, वो हिटलर की सेना की तरह लोगों की आवाज दबाने की कोशिश है। अखिलेश ने स्पष्ट किया कि वह कोई ताकत दिखाने नहीं आए हैं, बल्कि अपने पार्टी के वरिष्ठ नेता से मुलाकात करने आए हैं। राज्यसभा सांसद सुमन के आवास पर हुए कथित हमले को अखिलेश ने सुनियोजित साजिश बताया और कहा कि यह पीडीए, पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग को डराने की एक गहरी चाल है। उन्होंने कहा कि हमलावरों का मकसद जानलेवा था और यह अचानक नहीं, बल्कि सोची-समझी योजना के तहत किया गया।

आगरा के लिए कही ये बात, बदलाव के लिए उठाई आवाज़

इस दौरान Akhilesh Yadav ने आगरा को सामाजिक न्याय की लड़ाई का केंद्र घोषित करते हुए कहा कि अब यहां से सामाजिक बदलाव की नई क्रांति की शुरुआत होगी। “आगरा अब सामाजिक न्याय की लड़ाई में नया कुरुक्षेत्र बनेगा,” उन्होंने ऐलान किया। सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे। हरीपर्वत चौराहे से लेकर स्पीड कलर लैब तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा, जिससे कोई अप्रिय घटना न घटे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *