Greater Noida West: आम्रपाली लेजर वैली के फ्लैट खरीदारों का फूटा ग़ुस्सा, NBCC के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन

top-news

Greater Noida West: नोएडा स्थित आम्रपाली लेजर वैली आदर्श आवास योजना के फ्लैट खरीदारों ने रविवार को NBCC (नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन) के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि उन्होंने कई साल पहले इस प्रोजेक्ट में फ्लैट खरीदे थे, लेकिन आज तक उन्हें कब्‍जा नहीं मिला। प्रदर्शनकारियों के हाथों में बैनर थे जिन पर लिखा था  “हक हमारा, घर हमारा, एनबीसीसी कब होगा वादा पूरा तुम्हारा।” आज इस लेख के माध्यम से हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे। तो आइए एक नज़र डालते है पूरी खबर को। अधिक जानकारी के लिए लेख को अंत तक पढ़ना ना भूले।

Greater Noida West: जाने प्रदर्शनकर्ता ने क्या कुछ कहा

मिली जानकारी के मुताबिक प्रदर्शन कर रहे बायर्स का कहना है कि NBCC ने वादा किया था कि मार्च 2025 से पहले उन्हें उनके फ्लैट्स का कब्‍जा मिल जाएगा, लेकिन अप्रैल बीतने के बावजूद भी वादा अधूरा है। साथ ही साथ उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि अगस्त 2024 के बाद से प्रोजेक्ट में निर्माण कार्य की रफ्तार बेहद धीमी हो गई है। एनबीसीसी ने बार-बार तिथियां दीं, लेकिन कोई भी समयसीमा पूरी नहीं की गई, जिससे खरीदारों का भरोसा टूटता जा रहा है।

फ्लैट खरीदारों ने NBCC को दी ये चेतावनी

बता दे कि Greater Noida West में चल रहे इस प्रोजेक्ट में करीब 2000 फ्लैट्स शामिल हैं, जिनमें हजारों परिवार अब भी अपने घर की आस में हैं। खरीदारों का कहना है कि वह कई सालों से किराया और ईएमआई एक साथ झेल रहे हैं। बायर्स ने चेतावनी दी है कि यदि NBCC जल्द से जल्द निर्माण कार्य में तेजी नहीं लाता है, तो वह आगे और बड़ा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने यह भी मांग की कि काम की नियमित निगरानी की जाए और खरीदारों को पारदर्शी अपडेट दिए जाएं ताकि वे अपने हक के घर तक पहुंच सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *