Noida: पैमा रोड की अवैध कॉलोनी पर चला प्रशासन का बुलडोज़र, 35 दुकानें और शोरूम जमींदोज़

- sakshi choudhary
- 19 Apr, 2025
Noida: पुन्हाना के पैमा रोड स्थित अवैध कॉलोनी पर जिला नगर योजनाकार अधिकारी (डीटीपीओ) बिनेश कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को दूसरे दिन भी बड़ी कार्यवाही की गई। विभागीय टीम ने दो एकड़ क्षेत्र में फैली अवैध कॉलोनी में 35 दुकानों, चार निर्माणाधीन शोरूम और तीन डीपीसी के साथ सड़क नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए भारी पुलिस बल तैनात रहा, क्योंकि बृहस्पतिवार को हुई कार्यवाही के दौरान विभागीय टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया था।
Noida: डीटीपीओ के साथ लोगो ने की मारपीट
गौरतलब है कि बृहस्पतिवार को जब डीटीपी विभाग ने अवैध कॉलोनी में तोड़फोड़ शुरू की थी, तब शुरुआत में कार्यवाही शांतिपूर्ण रही। लेकिन दोपहर बाद स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। भीड़ ने डीटीपीओ बिनेश कुमार के साथ मारपीट की और टीम के अन्य सदस्यों पर पथराव किया। इस हमले में कई कर्मचारी घायल हो गए और एक जेसीबी मशीन भी क्षतिग्रस्त हो गई, जिसके बाद कार्यवाही को बीच में ही रोकना पड़ा।
पुलिस ने लोगो के खिलाफ मामला किया दर्ज़
बता दे कि Noida में हुए घटना के बाद डीटीपीओ की शिकायत पर पुन्हाना सिटी थाना पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट व अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। नामजद आरोपियों में असरफ (पटाकपुर), अजरू और मोहम्मद (पेमाखेड़ा), नियाज मोहम्मद व जमशेद (गुलालता) और आस मोहम्मद (गुलालता) शामिल हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और दोषियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। प्रशासन की ओर से साफ किया गया है कि अवैध कॉलोनियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *