Uttar Pradesh: जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशील दिखे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

top-news

Uttar Pradesh: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग पर आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में जनसमस्याओं के प्रति गहरी संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय दिया। प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए 112 नागरिकों ने अपनी समस्याएं रखीं, जिनमें से 88 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। मुख्यमंत्री ने प्रत्येक व्यक्ति की बात को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र, संवेदनशील और संतुष्टिपरक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने दो दिव्यांगजनों, राजेश और चंद्रशेखर को अपने हाथों से इलेक्ट्रॉनिक सेंसर युक्त स्टिक सौंपी और उसका उपयोग करना भी सिखाया। आइए एक नज़र डालते है पूरी खबर पर। अधिक जानकारी के लिए खबर को अंत तक जरूर पढ़े।

Uttar Pradesh: कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने सुनी ये शिकायतें

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने चंदौली से आए एक दिव्यांग की पेंशन संबंधी समस्या को सुना और तत्काल अधिकारी को निर्देश देकर केवाईसी करवाई, जिससे उसे दिव्यांग पेंशन योजना का लाभ सुनिश्चित हो सके। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बच्चों को टॉफी और चॉकलेट बांटकर एक आत्मीय वातावरण भी बनाया। प्राप्त प्रार्थना पत्रों में वरासत, अवैध कब्जा, भूमि पैमाइश, पुलिस प्रकरण, विवेकाधीन कोष और शादी अनुदान से संबंधित मामलों को संबंधित शीर्ष अधिकारियों को सौंपा गया। 23 राजस्व मामलों को राजस्व परिषद के अध्यक्ष, 23 पुलिस प्रकरण पुलिस महानिदेशक तथा 17 विवेकाधीन और सामाजिक योजनाओं से जुड़े मामले अपर मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री) को सौंपे गए।

जाने योगी ने क्या आदेश दिया 

बता दे कि Uttar Pradesh के मुख्यमंत्री योगी ने लखनऊ में गृहकर और बिजली बिल से जुड़े मामलों में भी तत्काल समाधान के निर्देश दिए। साथ ही, भविष्य के लिए विभागीय अधिकारियों को जन समस्याओं के समाधान हेतु सुव्यवस्थित प्रणाली विकसित करने के आदेश दिए। कार्यक्रम में मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री), पुलिस महानिदेशक, प्रमुख सचिव गृह, राजस्व परिषद के अध्यक्ष सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *