Aadhaar Face authentication banking: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने शुरू की आधार-आधारित फेस ऑथेंटिकेशन सुविधा, बुजुर्गों और दिव्यांगों को मिलेगी राहत

- sakshi choudhary
- 02 Aug, 2025
Aadhaar Face authentication banking: डिजिटल बैंकिंग को अधिक समावेशी और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक बड़ी पहल करते हुए, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने शुक्रवार को देशभर में आधार-आधारित फेस ऑथेंटिकेशन सुविधा की शुरुआत की। इस नई तकनीक का उद्देश्य बुजुर्गों, दिव्यांगजनों और उन व्यक्तियों की सहायता करना है जिनके फिंगरप्रिंट घिस चुके हैं या जिन्हें ओटीपी जैसी प्रक्रियाओं में कठिनाई होती है। यह सुविधा अब ग्राहकों को उनके चेहरे की पहचान के आधार पर बैंकिंग लेनदेन करने की सुविधा देगी, जिससे फिजिकल बायोमेट्रिक या ओटीपी की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी।
Aadhaar Face authentication banking: इस तकनीक के अंतरगत किया जाएगा विकास
इस तकनीक का विकास यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के दिशानिर्देशों के अंतर्गत किया गया है। IPPB के एमडी और सीईओ आर. विश्वेश्वरन ने इस मौके पर कहा, "हम मानते हैं कि बैंकिंग सिर्फ सुलभ नहीं, बल्कि गरिमामय भी होनी चाहिए। फेस ऑथेंटिकेशन के ज़रिए हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई भी ग्राहक बायोमेट्रिक या ओटीपी सीमाओं के कारण पीछे न रह जाए।" महामारी जैसे आपातकालीन स्वास्थ्य परिस्थितियों में, यह सुविधा न्यूनतम स्पर्श वाली सुरक्षित बैंकिंग को बढ़ावा देगी।
इस प्रक्रिया के पूरा होने पर नही होगी लेन देन में दिक्कत
जानकारी के लिए बता दे कि Aadhaar Face authentication banking सुविधा के आने से बैंकिंग प्रक्रिया विशेष रूप से उन ग्राहकों के लिए सरल और सम्मानजनक बन गई है जो पहले लेनदेन करने में कठिनाइयों का सामना करते थे। यह सुविधा डिजिटल समावेशन की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है, जिससे अब हर नागरिक को समान बैंकिंग अवसर प्राप्त हो सकेगा। इंडिया पोस्ट का यह प्रयास तकनीक की मदद से सामाजिक समावेशन को बढ़ावा देने की दिशा में सराहनीय कदम है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *