UPI Down: तीसरी बार ठप हुई UPI सेवा! तकनीकी खामियों से देशभर में डिजिटल लेन-देन बाधित

- sakshi choudhary
- 12 Apr, 2025
UPI Down: यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) सेवा एक बार फिर शनिवार सुबह ठप हो गई, जिससे देशभर के करोड़ों यूजर्स और व्यापारी परेशान हो गए। यह इस महीने की तीसरी बड़ी बाधा है, जिसने डिजिटल भुगतान प्रणाली पर निर्भरता को एक बार फिर सवालों के घेरे में ला दिया है। डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार दोपहर तक 1,168 शिकायतें दर्ज की गईं। गूगल पे से 96 और पेटीएम से 23 शिकायतें सामने आईं। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने बयान में कहा, “हमारी प्रणाली में फिलहाल कुछ तकनीकी समस्याएं हैं, जिससे कुछ लेनदेन असफल हो रहे हैं। हम इसे जल्द ठीक करने के लिए कार्य कर रहे हैं।”
UPI Down: सेवाओं में लगातार आ रही दिक्कतें
बीते 20 दिनों में यह तीसरी बार है जब UPI सेवा में बाधा आई है। इससे पहले 2 अप्रैल को भी बड़ी संख्या में यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। उस दिन डाउनडिटेक्टर पर 514 शिकायतें दर्ज की गई थीं, जिनमें से 52% ने फंड ट्रांसफर में समस्या की बात कही थी। NPCI ने तब बताया था कि कुछ बैंकों की सफलता दर में गिरावट और नेटवर्क में देरी के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई थी।
26 मार्च को भी आई थी बड़ी खराबी
इससे पहले 26 मार्च को भी UPI Down के कारण गूगल पे और पेटीएम जैसे लोकप्रिय ऐप्स पर 2 से 3 घंटे तक सेवा बाधित रही थी। डाउनडिटेक्टर पर उस दिन 3,000 से अधिक शिकायतें दर्ज की गई थीं। इन घटनाओं से स्पष्ट है कि भारत की सबसे भरोसेमंद डिजिटल भुगतान प्रणाली अब तकनीकी परेशानियों का सामना कर रही है, जिससे यूजर्स की सुविधा और विश्वास दोनों प्रभावित हो रहे हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *