US State Department: अमेरिका ने भारत-पाकिस्कतान पर दिया बड़ा बयान कहा – India और Pakistan से संबंध ‘अच्छे’, ट्रंप सरकार ने रोकी संभावित तबाही

- sakshi choudhary
- 13 Aug, 2025
US State Department: हाल ही में अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट ने भारत-पाकिस्तान पर बड़ा बयान जारी किया है। अमेरिका के State Department ने कहा है कि उसका India और Pakistan दोनों के साथ रिश्ता “good” है और यह क्षेत्र तथा विश्व के लिए सकारात्मक संकेत है। State Department spokesperson टैमी ब्रूस ने मंगलवार (12 अगस्त 2025) को प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि अमेरिकी diplomats दोनों देशों के साथ जुड़ाव बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसे राष्ट्रपति का लाभ है जो सभी से संवाद रखते हैं और मतभेदों को कम करने की क्षमता रखते हैं।
US State Department: भारत-पाकिस्तान के बीच हुए तनाव का जिक्र करते हुए कही ये बड़ी बात
ब्रूस ने मई में India-Pakistan के बीच हुए conflict का जिक्र करते हुए कहा कि स्थिति “काफी खराब” हो सकती थी, लेकिन President Donald Trump, Vice President J.D. Vance और Secretary of State Marco Rubio ने तुरंत हस्तक्षेप कर संभावित हमलों को रोकने और वार्ता की राह खोलने में भूमिका निभाई। हालांकि भारत का कहना है कि सैन्य कार्रवाई रुकने का कारण दोनों देशों की सेनाओं के बीच सीधे हुए संवाद थे, न कि किसी अमेरिकी मध्यस्थता का परिणाम। ब्रूस ने यह भी बताया कि हाल ही में Armenia-Azerbaijan के बीच हुआ शांति समझौता, Thailand-Cambodia, Israel-Iran, Rwanda-DR Congo, Egypt-Ethiopia और Serbia-Kosovo के बीच हुए समझौतों की तरह ही एक अहम उपलब्धि है।
भारत-पाकिस्तान विवाद सुलझाने का किया दावा
इंटरव्यू में US State Department से मार्को रुबियो ने कहा कि “credit goes to” ट्रंप को, जिन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय विवाद खत्म कराने में अहम भूमिका निभाई। वहीं, ट्रंप ने खुद को “President of peace” बताते हुए कहा कि जहां भी conflict resolution में योगदान देने का मौका मिलता है, वे शामिल होते हैं, और India-Pakistan समेत कई क्षेत्रों में सफलता मिली है। यह बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिका ने एक बार फिर दोनों देशों से “responsible solution” की दिशा में काम करने की अपील की है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *