79th Independence Day: लालकिले से PM Modi के बड़े ऐलान, नारी शक्ति से मिशन सुदर्शन चक्र तक! जाने पूरी जानकारी

top-news

79th Independence Day: भारत ने आज पूरे उत्साह के साथ 79वां Independence Day 2025 मनाया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने National War Memorial पर शहीदों को नमन किया, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार 12वीं बार लालकिले से ध्वजारोहण कर देश को संबोधित किया। अपने भाषण में पीएम मोदी ने Atmanirbhar Bharat, Mission Sudarshan Chakra, Clean Energy, और Next-Gen GST Reforms जैसे कई अहम मुद्दों पर घोषणा की। उन्होंने कहा कि 2035 तक देश के सभी अहम स्थलों को National Security Shield से कवर किया जाएगा, जो दुश्मन के हमलों को न्यूट्रलाइज करने के साथ कई गुना तेज पलटवार भी करेगा। पीएम मोदी ने 'हाई पावर्ड डेमोग्राफी मिशन' और 'नेशनल क्रिटिकल मिनरल्स मिशन' की भी शुरुआत की।


79th Independence Day: प्राधानमंत्री मोदी ने युवाओं के लिए इस योजना की घोषणा 

प्रधानमंत्री ने युवाओं के लिए PM Viksit Bharat Rojgar Yojana की घोषणा की, जिसके तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वालों को 15,000 रुपये की सरकारी सहायता मिलेगी। उन्होंने National Manufacturing Mission और MSME sector को विश्वस्तरीय बनाने का संकल्प दोहराया। खेलों को बढ़ावा देने के लिए Khelo Bharat Policy का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने तीन करोड़ महिलाओं को Lakhpati Didi बनाने का लक्ष्य भी रखा, जो तय समय से पहले पूरा होने की ओर है। साथ ही उन्होंने Next-Generation GST Reforms लाने, रोजमर्रा की वस्तुओं को सस्ता करने और आर्थिक व्यवस्था को और सरल बनाने की बात कही।


क्लीन एनर्जी के लक्ष्य को भारत ने किया हासिल 

इसके अलावा 79th Independence Day के मौके पर पर्यावरण और ऊर्जा क्षेत्र में पीएम मोदी ने बताया कि भारत ने 2030 तक 50% Clean Energy का जो लक्ष्य रखा था, वह 2025 में ही हासिल कर लिया गया है। उन्होंने Deep Water Exploration Mission और Gaganyaan Project पर तेज़ी से काम करने की घोषणा की। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने Vocal for Local को राष्ट्रीय मंत्र बनाने, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने और fertilizercritical minerals में आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि 2047 तक विकसित भारत का सपना पूरा करने के लिए हर क्षेत्र में आधुनिक ecosystem तैयार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *