Donald Trump: ट्रंप-पुतिन बैठक के बाद ट्रंप-जेलेंस्की संवाद, सोमवार को वाशिंगटन में होगी मुलाकात

- sakshi choudhary
- 16 Aug, 2025
Donald Trump: अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump और रूसी राष्ट्रपति Vladimir Putin के बीच हुई हाई-लेवल मीटिंग बिना किसी औपचारिक समझौते के समाप्त हो गई। करीब तीन घंटे चली इस summit के बाद ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति Volodymyr Zelenskyy और NATO देशों के नेताओं से फोन पर लंबी बातचीत की। ट्रंप ने साफ कहा कि ceasefire को लागू करने की जिम्मेदारी जेलेंस्की की है, हालांकि यूरोपीय देशों की भी इस प्रक्रिया में अहम भूमिका होगी। वहीं पुतिन ने दावा किया कि बैठक में यूक्रेन को लेकर सहमति बनी है और यूरोप को शांति प्रयासों में रुकावट न डालने की चेतावनी दी।
Donald Trump: जेलेंस्की ने की पुष्टि, वाशिंगटन में करेंगे ट्रंप से मुलाकात
शनिवार को हुई इस वार्ता के तुरंत बाद राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पुष्टि की कि वे सोमवार को वाशिंगटन जाकर ट्रंप से व्यक्तिगत मुलाकात करेंगे। उन्होंने बताया कि अलास्का summit के बाद उनकी ट्रंप से फोन पर सार्थक बातचीत हुई और उन्होंने अमेरिका यात्रा का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। जेलेंस्की ने कहा कि आगामी बैठक में वे युद्ध और हत्या रोकने से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यूरोपीय देशों की भागीदारी बिना किसी स्तर पर अधूरी नहीं हो सकती। उनका मानना है कि security guarantee सुनिश्चित करने के लिए यूरोप की सक्रिय भूमिका आवश्यक है।
व्हाइट हाउस ने कही ये बड़ी बात
व्हाइट हाउस के अनुसार, Donald Trump ने न सिर्फ जेलेंस्की बल्कि जर्मन चांसलर Friedrich Merz, फ्रांसीसी राष्ट्रपति Emmanuel Macron, ब्रिटिश प्रधानमंत्री Keir Starmer, इतालवी प्रधानमंत्री Giorgia Meloni, फिनलैंड के राष्ट्रपति Alexander Stubb, पोलैंड के राष्ट्रपति Karol Nawrocki, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष Ursula von der Leyen और NATO महासचिव Mark Rutte से भी फोन पर वार्ता की। हालांकि बातचीत के विस्तृत ब्यौरे साझा नहीं किए गए हैं। अब सबकी निगाहें सोमवार को होने वाली Trump-Zelenskyy meeting पर टिकी हैं, जहां यूक्रेन संकट के समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए जाने की उम्मीद की जा रही है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *