Jammu Kashmir: कठुआ में Cloudburst से तबाही! 4 की मौत, 6 घायल, कई घर मलबे में दबे

- sakshi choudhary
- 17 Aug, 2025
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में देर रात बादल फटने (Cloudburst) से भारी तबाही मच गई। अधिकारियों के अनुसार, इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई जबकि छह अन्य लोग घायल हुए हैं। हादसा शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात सोफेन गांव के पास गुज्जरों की बस्ती में हुआ, जहां पहाड़ गिरने से चार घर पूरी तरह दब गए। बताया जा रहा है कि इस दौरान हुई भारी बारिश (Heavy Rainfall in J&K) से कठुआ के कई इलाकों में हालात बिगड़ गए हैं और 80% तक सड़क मार्ग बह गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और SDRF की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
Jammu Kashmir: भारी बारिश के चलते कई इलाकों का संपर्क टूटा
भारी बारिश और Cloudburst के कारण कठुआ जिले के राजबाग, जोड़घाटी, डिलवां और जंगलोट समेत कई इलाकों में सड़क संपर्क टूट गया है। जिले की मुख्य नदियां और नाले खतरे के निशान के पास बह रहे हैं। उझ नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है। कठुआ शहर में जलभराव के चलते कई परिवारों को अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ी। शहर के बीच से गुजरने वाली खड्ड के ओवरफ्लो होने से हालात और बिगड़ गए हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे Reservoirs और नालों के किनारे न जाएं, क्योंकि जलस्तर में और बढ़ोतरी का खतरा बना हुआ है।
जाने क्या कहता है जिला प्रशासन
जिला प्रशासन के अनुसार, अब तक चार शव बरामद किए जा चुके हैं और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत एवं बचाव कार्य (Relief & Rescue Operation) लगातार जारी है। वहीं, कठुआ थाना क्षेत्र के बागड़ और चांगडा गांवों के अलावा लखनपुर इलाके के दिलवान-हुतली में भी Landslide की घटनाएं हुईं, हालांकि वहां किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है। Experts का मानना है कि लगातार हो रही बारिश और Cloudburst से हालात और गंभीर हो सकते हैं। लोगों को सावधानी बरतने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *