Bihar Land Records Update: पूर्वजों की जमीन अब अपने नाम कराने का आसान तरीका, जानें पूरी प्रक्रिया

top-news

Bihar Land Records Update: बिहार सरकार ने Land Records Bihar को दुरुस्त करने और भूमि सुधार की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से चलाए जा रहे इस अभियान का मकसद है कि लोगों को उनके land documents में मौजूद गलतियों को सही कराया जा सके। कई बार नाम, पिता का नाम, खाता-खसरा संख्या, क्षेत्रफल या लगान से जुड़ी गड़बड़ियां दस्तावेजों में रह जाती हैं। अब सरकार गांव-गांव में camps (शिविर) आयोजित कर रही है, जहां राजस्व कर्मचारी लैपटॉप के साथ मौजूद रहेंगे और मौके पर ही online application दर्ज किया जाएगा। इसके अलावा बिहार भूमि पोर्टल पर पत्र वितरण की तारीख, टीम के सदस्यों और शिविर की जगह की पूरी जानकारी उपलब्ध रहेगी।


Bihar Land Records Update: आवेदन के लिए जरूरी है ये दस्तावेज

आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज आपके पास होना बेहद आवश्यक है। सबसे पहले वारिसान प्रमाण पत्र (inheritance certificate) या वंशावली तैयार रखें। अगर माता-पिता या दादा-दादी जैसे पूर्वज अब इस दुनिया में नहीं हैं, तो उनके death certificates भी अनिवार्य हैं। साथ ही आवेदन के समय खाता, खेसरा, रकबा और लगान जैसी जानकारी सही-सही देनी होगी। आवेदन भरते समय आपको अपना नाम, पिता का नाम, पता और मोबाइल नंबर दर्ज करना होता है। मोबाइल नंबर पर आए OTP verification के बाद ही आवेदन सफलतापूर्वक पोर्टल पर दर्ज माना जाएगा।


आवेदन करने के बाद ऐसे मिलेगा एप्लिकेशन नंबर 

अगर किसी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है तो आवेदन return कर दिया जाएगा और आवेदक को उसे सुधारने का मौका मिलेगा। एक बार आवेदन दर्ज होने के बाद आपको application number मोबाइल पर मिल जाएगा, जिसके जरिए आप अपनी application status ट्रैक कर सकते हैं। यानी अब पूर्वजों की जमीन को अपने नाम कराने के लिए भाग-दौड़ नहीं करनी पड़ेगी। बस बिहार भूमि पोर्टल पर उपलब्ध जानकारी को फॉलो करें और निर्धारित दस्तावेजों के साथ सही तरीके से आवेदन जमा करें। इस पहल से लोगों को अपने land records update कराने में काफी आसानी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *