New Delhi: Open AI जल्द खोलेगा अपना पहला India Office, New Delhi से होगी शुरुआत

top-news

New Delhi: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी Open AI ने भारत में बड़ा कदम उठाते हुए घोषणा की है कि वह इस साल के अंत तक New Delhi में अपना पहला India Office खोलेगी। कंपनी ने कहा कि भारत उसका दूसरा सबसे बड़ा मार्केट है, जहां Chat GPT का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। हाल ही में Open AI ने भारत के लिए अपनी सबसे सस्ती मासिक योजना $4.60 Plan लॉन्च की है, जिसका उद्देश्य लगभग 1 अरब इंटरनेट यूज़र्स तक पहुंच बनाना है। कंपनी ने इसे भारत में अपनी मौजूदगी को और मजबूत करने की दिशा में अहम कदम बताया है।


Open AI ने जानकारी दी है कि भारत में इसे एक Legal Entity के रूप में पंजीकृत किया जा चुका है और अब स्थानीय टीम की हायरिंग भी शुरू हो चुकी है। कंपनी के CEO Sam Altman ने बयान जारी करते हुए कहा कि “भारत में पहला ऑफिस खोलना और लोकल टीम बनाना इस बात की शुरुआत है कि हम AI for India, and with India को कैसे आगे बढ़ाएंगे।” हालांकि, कंपनी को भारत में कानूनी चुनौतियों का सामना भी करना पड़ रहा है, जहां कई न्यूज़ आउटलेट्स और पब्लिशर्स ने आरोप लगाया है कि उनका कंटेंट Chat GPT ट्रेनिंग के लिए बिना अनुमति इस्तेमाल हुआ। इस पर Open AI ने किसी भी तरह की गलत गतिविधि से इंकार किया है।


भारत में Chat GPT का यूज़ लगातार बढ़ रहा है, खासकर स्टूडेंट्स के बीच। कंपनी के नए आंकड़ों के मुताबिक, Weekly Active Users की संख्या पिछले एक साल में चार गुना बढ़ी है। हालांकि, भारत में Open AI को Google Gemini और Perplexity AI जैसे बड़े प्रतिद्वंद्वियों से भी कड़ी टक्कर मिल रही है, जिन्होंने यहां कई एडवांस प्लान्स को फ्री में उपलब्ध कराया है। फिर भी Open AI का मानना है कि भारत जैसे देश में लोकल टीम और New Delhi Office से इसकी पहुंच और मजबूत होगी और यह देश की डिजिटल प्रगति में अहम भूमिका निभाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *