SCO Summit 2025 में पीएम मोदी ने पुतिन से की मुलाकात! कहा ‘यूक्रेन में शांति मानवता की पुकार’, तियानजिन में हुई अहम चर्चा

- sakshi choudhary
- 01 Sep, 2025
Shanghai Cooperation Organisation (SCO Summit 2025) के इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ bilateral meeting की। इस दौरान पीएम मोदी ने स्पष्ट कहा कि यूक्रेन में शांति का रास्ता खोजना पूरी मानवता की पुकार है। उन्होंने संघर्ष के जल्द अंत और permanent peace की स्थापना की आवश्यकता पर जोर दिया।
पीएम मोदी ने बैठक में कहा कि भारत लगातार यूक्रेन संकट पर चर्चा करता रहा है और हर शांति प्रयास का स्वागत करता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी पक्ष constructive approach अपनाकर आगे बढ़ेंगे। मोदी ने कहा कि हमें युद्ध को जल्द खत्म करने और स्थायी समाधान तलाशने की दिशा में काम करना चाहिए।
मोदी ने पुतिन से मुलाकात को हमेशा memorable experience बताते हुए कहा कि इस तरह की बैठकों में कई अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श करने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि भारत और रूस के बीच high-level dialogues नियमित रूप से होते रहते हैं। मोदी ने यह भी बताया कि 140 करोड़ भारतीय दिसंबर 2025 में होने वाले भारत-रूस 23rd Annual Summit का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो दोनों देशों की special privileged partnership की मजबूती को दर्शाता है।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत और रूस ने हर कठिन परिस्थिति में एक-दूसरे का साथ दिया है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि दोनों देशों का घनिष्ठ सहयोग केवल bilateral relations तक सीमित नहीं है, बल्कि यह वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए भी अहम है। SCO Summit 2025 में मोदी-पुतिन की यह मुलाकात अंतरराष्ट्रीय राजनीति में एक सकारात्मक संकेत मानी जा रही है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *