Bomb Threat: Delhi High Court को बॉम्ब से उड़ाने की मिली धमकी, ई-मेल से फैली सनसनी

- sakshi choudhary
- 12 Sep, 2025
Bomb Threat: दिल्ली हाईकोर्ट में शुक्रवार को अचानक bomb threat ई-मेल मिलने से माहौल तनावपूर्ण हो गया। ई-मेल में लिखा गया कि "जज रूम और कोर्ट परिसर में तीन बम रखे गए हैं, दोपहर दो बजे तक खाली करा दें।" इस धमकी ने सुरक्षा एजेंसियों को तुरंत अलर्ट कर दिया। पुलिस और बम निरोधक दस्ते (Bomb Disposal Squad) ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। सुरक्षा कारणों से हाईकोर्ट परिसर को एहतियातन खाली कराया गया, जिससे कोर्ट की कार्यवाही प्रभावित हुई।
इस घटना ने राजधानी दिल्ली (Delhi-NCR) में लोगों को एक बार फिर डर और चिंता के माहौल में डाल दिया। गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार fake bomb threat emails विभिन्न स्कूलों और संस्थानों को मिल चुके हैं। पुलिस अधिकारियों ने साफ किया कि अब तक जितनी भी धमकियां मिली हैं, वे सभी झूठी साबित हुई हैं, लेकिन प्रत्येक मामले को पूरी गंभीरता से लिया जाता है। सोशल मीडिया पर इस ई-मेल की चर्चा तेजी से हो रही है।
दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी से अगस्त 2025 के बीच दिल्ली-एनसीआर के 100 से ज्यादा स्कूलों और कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं। इन शैक्षणिक संस्थानों में डीपीएस वसंत विहार, अमेटी स्कूल साकेत, मॉडर्न स्कूल, वसंत वैली स्कूल, सेंट स्टीफंस कॉलेज और एसआरसीसी जैसे नाम शामिल हैं। जुलाई में महज चार दिनों में 50 से ज्यादा स्कूलों को धमकी भरे ई-मेल मिले थे। यह सिलसिला अब अदालतों तक पहुंच गया है, जिससे सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ गई है।
जुलाई में पुलिस ने एक 12 वर्षीय बच्चे को गिरफ्तार किया था, जिसने सेंट स्टीफंस कॉलेज और सेंट थॉमस स्कूल को धमकी भेजी थी। अधिकारियों का कहना है कि अधिकतर मामले prank या mischief होते हैं, लेकिन सुरक्षा से जुड़ा कोई भी खतरा नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। इस बीच, दिल्ली हाईकोर्ट परिसर की सुरक्षा और निगरानी को और सख्त कर दिया गया है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *