Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान की पोल: लश्कर कमांडर कासिम ने किया बड़ा खुलासा

top-news

Operation Sindoor: पाकिस्तान के झूठ एक बार फिर बेनकाब हो गए हैं। Operation Sindoor में भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक से हुए नुकसान को नकारती रही पाकिस्तान सरकार की सच्चाई अब उनके ही आतंकी संगठन ने उजागर कर दी है। लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर कासिम ने स्वीकार किया है कि Murideke स्थित लश्कर का मरकज पूरी तरह तबाह हो गया था। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कासिम खुद खंडहरों पर खड़े होकर यह बात कबूल करता नजर आ रहा है।


कासिम ने कहा कि भारतीय हमले में नष्ट हुए मरकज तैयबा का अब Reconstruction यानी पुनर्निर्माण हो रहा है। उसने दावा किया कि नई मस्जिद पहले से भी बड़ी बनाई जा रही है। वीडियो में वह कहता है कि यहां पहले कई Mujahideen और Talaba ने आतंकी ट्रेनिंग ली और विजय हासिल की। यह बयान पाकिस्तान की उस सफाई को पूरी तरह खारिज करता है, जिसमें कहा गया था कि यह इमारत आतंकियों के लिए अब इस्तेमाल नहीं होती थी।


दरअसल, सात मई को भारतीय सेना ने Op Sindoor के तहत पाकिस्तान और POK में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए थे। इनमें जैश-ए-मोहम्मद का बहावलपुर कैंप, हिज्बुल का सियालकोट ठिकाना और लश्कर के मुजफ्फराबाद व बारनाला कैंप शामिल थे। खासतौर पर मुरिदके का कैंप लश्कर का सबसे बड़ा हेडक्वार्टर माना जाता था। अब कासिम और लश्कर उप प्रमुख Saifullah Kasuri दोनों ने स्वीकार किया है कि पाकिस्तान सरकार और सेना इन ठिकानों के पुनर्निर्माण में पैसा दे रही है।


इस खुलासे ने न केवल पाकिस्तान की सरकार बल्कि उसकी सेना की भी पोल खोल दी है। जिस Denial Strategy के जरिए वह दुनिया को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था, अब उसी के आतंकी नेताओं ने नकली प्रचार को उजागर कर दिया है। यह भी साबित हो गया कि आतंकवाद को खत्म करने के बजाय पाकिस्तान अब भी उसे State Sponsored Terrorism की तरह बढ़ावा दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *