Sonam Wangchuk: सोनम वांगचुक की पत्नी का बड़ा बयान! DGP के आरोप झूठे, कहा- सरकार बना रही 'Scapegoat'

- sakshi choudhary
- 30 Sep, 2025
Sonam Wangchuk: लेह में पर्यावरण कार्यकर्ता Sonam Wangchuk के खिलाफ लगाए गए पुलिस आरोपों पर उनकी पत्नी गीतांजलि जे. अंगमो ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इन आरोपों को एक fabricated story बताते हुए कहा कि यह एक सोची-समझी conspiracy है। उनका कहना है कि प्रशासन किसी को बलि का बकरा (Scapegoat) बनाकर अपनी मंशा पूरी करना चाहता है।
गीतांजलि अंगमो ने कहा कि DGP के आरोप पूरी तरह झूठे हैं और इनकी निंदा न केवल उन्होंने, बल्कि पूरे लद्दाख ने की है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर CRPF को अपने ही नागरिकों पर गोली चलाने का आदेश किसने दिया? उन्होंने कहा कि जिस लद्दाख में कभी हिंसक प्रदर्शन तक नहीं हुए, वहां नागरिकों पर गोली चलाना गंभीर सवाल खड़ा करता है। यह प्रशासन का एक narrative building exercise है ताकि सच्चाई को दबाया जा सके।
उन्होंने साफ कहा कि Sonam Wangchuk का इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है। उस समय वे peaceful hunger strike पर बैठे थे और मौके पर मौजूद भी नहीं थे। उन्होंने कहा, “अगर वे वहां थे ही नहीं तो किसी को उकसा कैसे सकते हैं?” इससे साफ है कि प्रशासन का मकसद किसी खास एजेंडे को आगे बढ़ाना है।
गीतांजलि ने आरोप लगाया कि प्रशासन का असली इरादा 6th Schedule लागू न करना है। इसके लिए false narrative तैयार किया जा रहा है और वांगचुक को बलि का बकरा बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह केवल सोनम वांगचुक पर हमला नहीं, बल्कि पूरे लद्दाख की आवाज को दबाने की कोशिश है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *