Delhi Airport News: जाने आखिर क्यों दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानें हुई प्रभावित! क्या हो सकती थी कोई बड़ी दुर्घटना?
- sakshi choudhary
- 08 Nov, 2025
Delhi Airport News: दिल्ली के Indira Gandhi International Airport (IGI Airport) पर शुक्रवार सुबह से ही Air Traffic Control (ATC) सिस्टम में technical glitch के कारण उड़ान संचालन बाधित रहा। एयरपोर्ट का संचालन करने वाली कंपनी DIAL (Delhi International Airport Limited) ने बताया कि यह दिक्कत रात से ही देखी जा रही थी और बीच-बीच में ऑपरेशन सामान्य भी हुआ। AMSS (Automatic Message Switching System) में आई खराबी की वजह से ATC टीम को flight plans ऑटोमैटिक तरीके से रिसीव करने में परेशानी आ रही है। फिलहाल उड़ानें manual mode पर संचालित की जा रही हैं, जिससे कई फ्लाइट्स में देरी दर्ज की जा रही है।
तकनीकी दिक्कत के चलते करीब 400 flights प्रभावित हुई हैं, और यात्रियों को 25 से 30 मिनट की देरी का सामना करना पड़ा है। दिल्ली एयरपोर्ट रोजाना करीब 1,500 से ज्यादा flight movements संभालता है, ऐसे में यह तकनीकी समस्या बड़े पैमाने पर असुविधा का कारण बनी। Airlines जैसे Indigo, Air India, SpiceJet और Akasa Air ने पुष्टि की है कि यह technical issue सभी ऑपरेशनों को प्रभावित कर रहा है। यात्रियों को एयरपोर्ट पर लंबी कतारों में इंतजार करना पड़ा, वहीं कई लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में घंटों की देरी झेलनी पड़ी।
सूत्रों के अनुसार, ATC glitch किसी संभावित malware attack की वजह से भी हो सकता है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। DIAL और Airports Authority of India (AAI) की संयुक्त टीम ने कहा है कि technical experts लगातार समस्या को ठीक करने में लगे हैं और जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी। यात्रियों से अपील की गई है कि वे अपनी flight status की जानकारी के लिए official websites या mobile apps पर नज़र रखें। अधिकारियों ने कहा कि अगले 3 से 4 घंटे में normal operations बहाल किए जाने की उम्मीद है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *





