Illegal Construction: Noida में अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई, Junior Engineer की सेवा समाप्त, Greater Noida में कब होगा?

- sakshi choudhary
- 02 Apr, 2025
Illegal Construction: नोएडा, Greater Noida और यमुना प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में अवैध निर्माण जोरों से चल रहा है अवैध निर्माण के ज़िम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ़ नोएडा प्राधिकरण ने कड़ी कार्रवाई करते हुए Junior Engineer की सेवा समाप्त कर दी है, जबकि एक लेखपाल को निलंबित करने के लिए संबंधित जिलाधिकारी को पत्र भेजा गया है। इसके साथ ही दो वरिष्ठ प्रबंधकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यह कार्रवाई Noida Authority के सीईओ डॉ. लोकेश एम के निर्देश पर गठित टीम द्वारा किए गए निरीक्षण के बाद हुई। प्राधिकरण को लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर भूलेख विभाग की टीम ने सालारपुर खादर, बरौला, हनुमान मूर्ति, बसई ब्राउद्दीनपुर समेत अन्य इलाकों का स्थलीय निरीक्षण किया, जिसमें बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण और अतिक्रमण की पुष्टि हुई।
Illegal Construction: निरिक्षण में ये बाते आई सामने
निरीक्षण के दौरान यह सामने आया कि नोएडा अधिसूचित क्षेत्र में बिना Noida Authority की अनुमति के अवैध निर्माण किए जा रहे थे।प्राधिकरण की जांच में यह भी पता चला कि कुछ लोग कोर्ट के आदेश की गलत व्याख्या कर अवैध निर्माण कर रहे हैं। इस पर सख्ती दिखाते हुए नोएडा प्राधिकरण ने Junior Engineer की सेवा खत्म कर दी है। इसी के साथ सीईओ ने स्पष्ट किया कि प्राधिकरण बिना अनुमति हो रहे किसी भी निर्माण को बर्दाश्त नहीं करेगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कब लेगा एक्शन
नोएडा के अलावा बात अगर Greater Noida की करें तो ग्रेटर नोएडा में भी अवैध निर्माण (Illegal Construction) बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है जिसको रोक पाने में प्राधिकरण नाकाम नज़र आ रहा है। जहाँ एक तरफ Noida Authority इस पर कार्रवाई करता नज़र आ रहा है ठीक उसी प्रकार से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को भी जाँच करनी चाहिए कि किस अधिकारी के कार्यकाल में कितना कितना अवैध निर्माण हुआ उसी के अनुसार ज़िम्मेदार लोगों पर कार्रवाई हो।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *