Gaur Sons Builders: गौड़ संस बिल्डर पर धोखाधड़ी का केस! लाखों लेने के बाद भी नहीं दिया फ्लैट का कब्जा

- sakshi choudhary
- 28 Mar, 2025
Gaur Sons Builders: मैसर्स गौर संस रीयल्टी प्राइवेट लिमिटेड बिल्डर के खिलाफ फ्लैट आवंटन में धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया गया है। Greater Noida के बिसरख कोतवाली पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता उमाशंकर यादव ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2020 में 60.38 लाख रुपये में इस कंपनी से एक फ्लैट बुक किया था। उन्होंने समय पर कुल कीमत का 95% भुगतान कर दिया था, लेकिन बिल्डर ने शेष राशि समायोजित नहीं की और फ्लैट का आवंटन निरस्त कर दिया। पुलिस ने कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज गौड़, डायरेक्टर मंजू गौड़ और बिजनेस डेवलपमेंट हेड सार्थक गौड़ के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Gaur Sons Builders: बैंक से मिली सूचना के बाद खुला धोखाधड़ी का मामला
पीड़ित उमाशंकर यादव ने फ्लैट खरीदने के लिए बैंक से लोन लिया था। उन्होंने बताया कि हाल ही में बैंक से उन्हें सूचना मिली कि उनका फ्लैट आवंटन रद्द कर दिया गया है। जब वे बैंक पहुंचे, तो पता चला कि बिल्डर ने वर्ष 2021 में ही फ्लैट का आवंटन रद्द कर दिया था, लेकिन इसकी सूचना उन्हें तीन साल बाद 2024 में मिली। यह जानकारी मिलने के बाद उमाशंकर ने तुरंत बिसरख कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। Greater Noida पुलिस ने गौर संस बिल्डर के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस कर रही है मामले की जांच
थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित द्वारा दर्ज शिकायत में Gaur Sons Builders पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। Greater Noida पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है और जल्द ही दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने फ्लैट खरीदारों के बीच चिंता बढ़ा दी है, और अब अन्य लोग भी सतर्क हो गए हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *