GBU: गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू! नए पाठ्यक्रमों के साथ छात्रों को विशेष छूट

- sakshi choudhary
- 22 Mar, 2025
GBU: गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुक्रवार को प्रारंभ कर दी गई। इस वर्ष विश्वविद्यालय में 10 नए पाठ्यक्रम जोड़े गए हैं, जिससे कुल पाठ्यक्रमों की संख्या बढ़कर 160 हो गई है। कुल 4360 सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राणा प्रताप सिंह ने यह जानकारी एक पत्रकार वार्ता में दी। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. विश्वास त्रिपाठी सहित अन्य गणमान्य प्रोफेसरों ने प्रवेश पुस्तिका का विमोचन किया और ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल का शुभारंभ किया। इस वर्ष प्रवेश प्रक्रिया के तहत छात्रों को आठ प्रमुख कॉलेजों में दाखिले का अवसर मिलेगा, जिसमें इंजीनियरिंग, प्रबंधन, बायोटेक्नोलॉजी, बौद्ध अध्ययन, सामाजिक विज्ञान, सूचना प्रौद्योगिकी, विधि और व्यावसायिक अध्ययन शामिल हैं।
एआई से बनेगी छात्रो की राह आसान
इस बार GBU ने शैक्षणिक नवाचार और अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) सेंटर की स्थापना की है। प्रवेश नीति में छात्रों को विशेष छूट दी गई है, जिसमें जीबीयू से संबद्ध कॉलेजों के छात्रों को 20% शुल्क में रियायत दी जाएगी। इसके अलावा, इंटरमीडिएट में 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को बीटेक (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल) में 50% शुल्क छूट दी जाएगी। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों को भी विशेष छूट प्रदान की जाएगी।
GBU: नए पाठक्रमों में शामिल किए गए ये विषय
नए पाठ्यक्रमों में बीएससी (ऑनर्स) क्लिनिकल साइकोलॉजी, मास्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स, एमएससी (ऑपरेशन रिसर्च एंड कंप्यूटर एप्लीकेशन), एमएसडब्ल्यू (मेडिकल साइकियाट्रिक सोशल वर्क), मास्टर ऑफ डिजाइन (इंटीरियर डिजाइन), इंटीग्रेटेड बीएससी-एमएससी (आयुर्वेद बायोलॉजी), इंटीग्रेटेड बी प्लान-एम प्लान, इंटीग्रेटेड एमएससी-पीएचडी (लाइफ साइंसेज एंड सिस्टम मेडिसिन), बीटेक (मैकेनिकल इंजीनियरिंग वीकेंड) और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा (साइको-सोशल रिहेबिलिटेशन) शामिल किए गए हैं। बता दे कि GBU में पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया में जेआरएफ उत्तीर्ण छात्रों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी, जबकि जीबीयू-ईटी और एनईटी (पीएचडी योग्यता) उत्तीर्ण उम्मीदवारों को क्रमशः द्वितीय और तृतीय प्राथमिकता दी जाएगी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *