Greater Noida: शारदा केयर हेल्थ सिटी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का सीएम योगी ने किया लोकार्पण

top-news

Greater Noida स्थित शारदा ग्रुप के नॉलेज पार्क में नवनिर्मित 600 बिस्तरों वाले शारदा केयर हेल्थ सिटी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का भव्य लोकार्पण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। इस कार्यक्रम में शारदा ग्रुप के चेयरमैन पीके गुप्ता, वाइस चेयरमैन वाइके गुप्ता, सीईओ प्रशांत गुप्ता, वाइस प्रेसिडेंट ऋषभ गुप्ता समेत सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह की शुरुआत जैन समुदाय के नमोकार मंत्र उच्चारण से हुई, जिसके बाद सीएम योगी ने तीर्थंकर महावीर जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया। उन्होंने अस्पताल परिसर का दौरा कर विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया।

Greater Noida: योगी आदित्यनाथ ने कही ये बात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शारदा केयर हेल्थ सिटी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के जुड़ने से अब ग्रेटर नोएडा में कुल 1800 बेड उपलब्ध हो गए हैं। इससे उत्तर प्रदेश के लोगों को अब इलाज के लिए एम्स जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने शारदा ग्रुप की चिकित्सा और शिक्षा क्षेत्र में निजी भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रदेश को प्रगति की ओर ले जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 काल में Greater Noida के शारदा ग्रुप ने सरकार के साथ मिलकर 400 बेड की सुविधा प्रदान की थी, जिससे मरीजों को काफी राहत मिली। यूपी सरकार वन डिस्ट्रिक्ट, वन मेडिकल कॉलेज योजना के तहत तेजी से स्वास्थ्य सुविधाएं विकसित कर रही है।

पीके गुप्ता ने अस्पताल के लिए कही ये बात 

शारदा ग्रुप के चेयरमैन पीके गुप्ता ने कहा कि अस्पताल में कैंसर, कार्डियक और न्यूरोलॉजी जैसी गंभीर बीमारियों के लिए अत्याधुनिक चिकित्सा तकनीक उपलब्ध कराई गई है। नवीनतम उपकरणों से लैस यह हॉस्पिटल उचित दरों पर बेहतरीन इलाज और रोजगार के अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने भारत की प्राचीन चिकित्सा परंपरा का जिक्र करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवा यहां एक सेवा और आरोग्य एक दान के रूप में देखा जाता है। Greater Noida के शारदा ग्रुप लाखों मरीजों का मुफ्त इलाज कर चुका है और भविष्य में भी समाज सेवा को प्राथमिकता देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *