Noida: नोएडा समेत 5 शहरों में काउंटी बिल्डर के 26 ठिकानों पर आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई

- sakshi choudhary
- 06 Mar, 2025
Noida: आयकर विभाग ने बुधवार को रियल एस्टेट से जुड़े काउंटी बिल्डर ग्रुप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 शहरों में 26 ठिकानों पर छापेमारी की। सूत्रों के अनुसार, बिल्डर ग्रुप पर आरोप है कि वह कैश में फ्लैट और अन्य संपत्तियां बेचकर आयकर चोरी कर रहा था। इस आधार पर कोलकाता, गुड़गांव, गाजियाबाद, दिल्ली और नोएडा में टीमें तैनात की गईं। इनमें नोएडा के 12, गाजियाबाद के 5, दिल्ली के 4, कोलकाता और गुड़गांव के 2-2 ठिकानों पर छापेमारी की गई। कार्रवाई के दौरान आयकर विभाग ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, लैपटॉप और कंप्यूटर अपने कब्जे में लिए, हालांकि अब तक किसी भी बड़ी बरामदगी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
Noida: हाई-प्रोफाइल हाउसिंग प्रोजेक्ट्स पर जांच की गिरी गाज
काउंटी ग्रुप वर्तमान में कई शहरों में हाई-प्रोफाइल ग्रुप हाउसिंग परियोजनाओं का निर्माण कर रहा है, जहां अधिकांश फ्लैट्स की कीमत 3 करोड़ रुपये से अधिक है। नोएडा में सेक्टर-120 में ‘आईवी काउंटी’ और सेक्टर-107 में ‘काउंटी-107’ जैसी परियोजनाएं जारी हैं। हाल ही में नोएडा प्राधिकरण द्वारा आयोजित ग्रुप हाउसिंग प्लॉट की नीलामी में भी इस ग्रुप ने भाग लिया था। जांच एजेंसियों को गुप्त सूचना मिली थी कि बिल्डर ग्रुप के कई फ्लैट्स कैश में बेचे जा रहे हैं, जिससे सरकार को भारी राजस्व नुकसान हो रहा है। इसी आधार पर आयकर विभाग ने Noida में छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया।
खरीदारों तक पहुंचेगी जांच, 130 अधिकारी और 75 पुलिसकर्मी रहे शामिल
आयकर विभाग की इस कार्रवाई में 130 अधिकारी-कर्मचारी और 75 पुलिसकर्मी शामिल थे। विभाग की टीमें नोएडा के सेक्टर-121 स्थित क्लियो काउंटी सोसाइटी, सेक्टर-107 काउंटी प्रोजेक्ट, कॉरपोरेट ऑफिस और सेक्टर-120 समेत अन्य स्थानों पर पहुंचीं। अब जांच की दिशा फ्लैट खरीदने वाले ग्राहकों की ओर भी बढ़ सकती है, जिससे बड़े पैमाने पर बेनामी लेन-देन का खुलासा हो सकता है। फिलहाल Noida विभाग द्वारा जब्त किए गए दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है और आने वाले दिनों में कई बड़े खुलासे होने की संभावना है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *